[ad_1]
पंजाब के नव नियुक्त इंचार्ज मनीष सिसोदिया के पंजाब पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।
आम आदमी पार्टी पंजाब के नव नियुक्त प्रभारी मनीष सिसोदिया चंडीगढ़ पहुंच गए है। उनका आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ढोल व नगाड़ों से उनका स्वागत हुआ है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि तीन साल में भगवंत मान की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। जो पिछली सरकार
.
अब राॅकेट की स्पीड से काम किया है। वही युद्व नशों के विरूद्व जो छेडा़ है वह मेरी प्राथमिकता रहेगी।एक दो साल में जनता से किए गए सारे वायदे किए पूरे किए जाएंगे। पंजाब के हर आदमी तक सरकार पहुंचेगी। यह हमारी कोशिश रहेगी।
तीन दिन पहले की गई थी नियुक्ति
पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार इस समय एक्टिव मोड में है। क्योंकि देश में पंजाब ही एक मात्र ऐसा राज्य बचा है जिसमें आम आदमी पार्टी सत्ता में है। ऐसे में आप की बड़ी लीडरशिप अपना पूरा ध्यान पंजाब पर लगा रही है। इस कड़ी में तीन दिन पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो ने पंजाब में प्रभारी सह प्रभारी नियुक्त किया है।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब में प्रभारी नियुक्त किया था। जबकि सह प्रभारी की जिम्मेदारी दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन को दी गई है।यह फैसला 16 मार्च को 3 साल पूरे होने के तुरंत बाद लिया गया है। साथ ही अब आम आदमी पार्टी पंजाब में किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है।
पहले दौरे पर विपक्ष ने उठाए थे सवाल
इससे पहले दिल्ली चुनाव के बाद वह पंजाब के दौरे पर आए थे। साथ ही उन्होंने स्कूलों का दौरा किया था। इस दौरान विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे। उस समय विरोधी दलों का कहना था कि उन्हें ही शिक्षामंत्री बना दिया जाए। वहीं, अब उन्हें पार्टी ने प्रभावी की जिम्मेदारी सौंपी है। उम्मीद है कि इससे पार्टी मजबूत होगी।
[ad_2]
मनीष सिसोदिया पहुंचे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर: हुआ भव्य स्वागत, कई मंत्री और विधायक रहे मौजूद, बोले-राॅकेट की स्पीड से होंगे काम – Chandigarh News

