in

मनीषा मौत मामला: सीबीआई ने संभाली कमान, भिवानी पहुंची टीम, सीआईए से जुटाई केस की जानकारी Latest Haryana News

मनीषा मौत मामला: सीबीआई ने संभाली कमान, भिवानी पहुंची टीम, सीआईए से जुटाई केस की जानकारी Latest Haryana News

[ad_1]

मनीषा मौत मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के मात्र 13 दिन बाद ही सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है। बुधवार को भिवानी के रेस्ट हाउस में दिल्ली नंबर की दो गाड़ियों में सीबीआई की पांच से छह सदस्यीय टीम भिवानी पहुंची। जिसके बाद भिवानी सीआईए प्रथम के इंचार्ज से सीबीआई टीम ने मनीषा मौत मामले में जानकारी जुटाई।

भिवानी रेस्ट हाउस में ठहरेंगे अधिकारी  

सीबीआई की टीम ने अभी तक जिला प्रशासन व मनीषा के परिजनों से मुलाकात नहीं की है। हालांकि जांच के दौरान भिवानी के रेस्ट हाउस में ही सीबीआई के अधिकारी ठहरेंगे। सीबीआई भिवानी पुलिस से पूरे मामले की फाइल लेने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच करेंगी। सीबीआई सीन रिक्रिएट कर मनीषा की मौत की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करेगी। बीते रविवार को मनीषा के पिता संजय से फोन पर सीबीआई के अधिकारियों ने बात की थी, जिसके बाद भिवानी आकर जांच का आश्वासन दिया था।

परिजनों को इंसाफ की उम्मीद 

हालांकि सोमवार और मंगलवार को भी सीबीआई टीम के आने का इंतजार परिजन व ग्रामीण करते रहे। लेकिन बुधवार दोपहर को टीम दो गाड़ियों में दिल्ली से भिवानी पहुंची है। अब परिजनों को भी उम्मीद है कि मनीषा की मौत की गुत्थी जल्द सुलझेगी। दरअसल 11 अगस्त को ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय मनीषा सिंघानी प्ले स्कूल में जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। 

13 अगस्त को मिला था शव 

12 अगस्त को लोहारू पुलिस थाना में मनीषा के लापता होने की एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसके बाद 13 अगस्त की सुबह सिंघानी नहर के पास मनीषा का शव लोहारू पुलिस को बरामद हुआ था।

ये भी पढ़ें: मनीषा की हत्या या आत्महत्या: भिवानी पुलिस की जांच बंद, अब सीबीआई बताएगी तीसरे पोस्टमार्टम का राज; निगाहें टिकी


 

[ad_2]
मनीषा मौत मामला: सीबीआई ने संभाली कमान, भिवानी पहुंची टीम, सीआईए से जुटाई केस की जानकारी

Rohtak News: उद्यमियों ने गिनाईं आईएमटी की सस्याएं, प्रशासन ने समाधान का दिया आश्वासन  Latest Haryana News

Rohtak News: उद्यमियों ने गिनाईं आईएमटी की सस्याएं, प्रशासन ने समाधान का दिया आश्वासन Latest Haryana News

भिवानी: मनीषा मौत मामले की जांच के लिए भिवानी पहुंची सीबीआई की टीम Latest Haryana News

भिवानी: मनीषा मौत मामले की जांच के लिए भिवानी पहुंची सीबीआई की टीम Latest Haryana News