[ad_1]
भिवानी की शिक्षिका मनीषा की मौत को करीब चार माह हो चुके हैं। लेकिन अभी तक परिजनों के लिए बेटी की मौत रहस्य बनी है। वीरवार को गांव ढाणी लक्ष्मण में ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें मनीषा मौत मामले की जांच कर रही सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) को 31 जनवरी तक खुलासे का अल्टीमेटम दिया है। इस अवधि तक अगर सीबीआई मनीषा मौत का खुलासा नहीं करती है तो फिर 2 फरवरी को गांव ढाणी लक्ष्मण में ही आसपास के मौजिज लोगों की पंचायत बुलाई जाएगी। जिसमें आगे का फैसला लिया जाएगा।
मनीषा मौत मामले को लेकर डीसी को भी ज्ञापन दिया जाएगा। बीते 11 अगस्त से लापता 19 वर्षीय मनीषा का 13 अगस्त को सिंघानी नहर के पास शव मिला था। मनीषा की मौत को 129 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पहले लोकल पुलिस और अब सीबीआई की जांच के बाद भी मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठा पाया है। हालांकि मनीषा के पिता संजय से फोन पर हुई बातचीत में सीबीआई अधिकारियों ने अभी भी एक रिपोर्ट के लंबित होने का हवाला दिया है। इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद ही सीबीआई के अधिकारी इस मामले में खुलासा करने की बात कह रहे हैं।
[ad_2]
मनीषा मौत मामला: ग्रामीणों का टूटा सब्र, बैठक कर सीबीआई को दिया अल्टीमेटम, 129 दिन बाद भी मौत रहस्य

