{“_id”:”6913079d393dd497750988b2″,”slug”:”video-decision-was-taken-in-the-panchayat-regarding-manishas-death-case-2025-11-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मनीषा मौत मामला को लेकर पंचायत में लिया फैसला:”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा के भिवानी के लोहारू क्षेत्र के गांव ढाणी लक्ष्मण में मंगलवार दोपहर को पंचायत हुई। पंचायत में मनीषा के पिता ने हाथ जोड़कर सभी से बेटी को न्याय दिलाने की भावुक अपील की। वहीं ग्रामीणों ने पंचायत में फैसला लिया कि 30 नवंबर को इस मामले को लेकर सांकेतिक धरना दिया जाएगा। गांव ढाणी लक्ष्मण के मुख्य चौक पर सांकेतिक धरना पर शामिल ग्रामीण भूख हड़ताल भी करेंगे। वहीं मनीषा मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई से भी मनीषा की मौत का सच सबके सामने लाने की अपील की गई है। वहीं अब तक की जांच से परिजनों को अवगत कराने की भी बात रखी।
[ad_2]
मनीषा मौत मामला को लेकर पंचायत में लिया फैसला: