[ad_1]
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि अब हरियाणा पुलिस मनीषा मौत मामले की जांच नहीं करेगी। जल्द ही ये केस सीबीआई को हैंडओवर कर दिया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मनीषा मौत मामले में हरियाणा पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। अब इस मामले में तथ्यों का खुलासा करना ठीक नहीं है, इसकी आगे की जांच सीबीआई द्वारा ही की जाएगी। शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिस ने मनीषा मौत मामले में अब तक जो भी बातें मीडिया या परिजनों के सामने रखी हैं, वे सभी साइंटिफिक जांच का हिस्सा नहीं हैं। मनीषा के दो पोस्टमार्टम हुए जिसके बाद तीसरा पोस्टमार्टम एम्स दिल्ली में हो चुका है। परिजनों और जनभावनाओं को देखते हुए इस मामले में पुलिस ने हर पहलु से जांच की है।
पुलिस को मिले थे मौके से टूटे फोन के कुछ अंश, नहीं रिकवर हुआ डॉटा
पुलिस को 13 अगस्त को मनीषा के शव के पास से उसका पर्स व जूती और दुपट्टा के अलावा कुछ डिब्बे मिले थे। जिनकी फारेंसिक जांच कराई गई है। वहीं पुलिस को टूटे हुए मोबाइल के कुछ अंश भी मिले थे। जिससे अभी तक कोई डॉटा रिकवर नहीं हुआ है। पुलिस ने जिस नहर के पास शव बरामद हुआ था। उस नहर का पानी बंद कराकर भी जांच की थी।
[ad_2]
मनीषा मौत का मामला: DGP शत्रुजीत कपूर बोले- CBI को जल्द हैंडओवर होगा केस, प्रेम प्रसंग के एंगल पर साथी चुप्पी