{“_id”:”68a4d39b717209412200ee72″,”slug”:”manisha-murder-case-students-blocked-delhi-patiala-highway-police-removed-it-by-lathicharge-2025-08-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मनीषा के मर्डर के बाद उबला हरियाणा: सड़क पर उतरे लोग, हाईवे किया जाम; CBI करेगी जांच, CM ने देर रात किया एलान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, नरवाना (जींद)
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 20 Aug 2025 07:02 AM IST
मनीषा हत्याकांड में अब सीबीआई जांच करेगी। देर रात मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसका एलान किया। इससे पहले मंगलवार को ढाणी लक्ष्मण में पंचायत ने एलान किया कि था कि न्याय मिलने तक मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा और मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए।
Manisha murder case – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया। पुलिस द्वारा मनीषा की मौत को आत्महत्या बताने को झूठा बताते हुए मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ढाणी लक्ष्मण में पंचायत ने एलान किया कि न्याय मिलने तक मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा और मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। जिसके बाद मंगलवार देर रात सीएम सैनी ने एलान किया कि मनीषा हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी।
Trending Videos
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूं। परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को सीबीआई को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।’
भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूँ।
परिवार की माँग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को CBI को…