[ad_1]
चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम की टीमें बुधवार सुबह शिवालिक गार्डन मनीमाजरा के पास बने करीब दो दर्जन मकान को तोड़ने के लिए पहुंची हैं। उनके साथ भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी भी मौजूद हैं। लोग अपने घरों से सामान निकाल रहे हैं। वहीं भाजपा के नेता भी मौके पर आकर जेसीबी मशीनों के सामने बैठ गए हैं और कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया है।
मनीमाजरा में जैसे ही मकानों को गिराने के लिए जेसीबी मशीन आगे बढ़ी तो स्थानीय लोगों जिनमें ज्यादातर महिलाएं थी, ने जेसीबी के आगे और ऊपर चढ़कर उसका विरोध किया। इस दौरान एक व्यक्ति बेहोश भी हो गया जिसके चलते अभी फिर कार्रवाई रोक दी गई है। वहीं मौके पर मौजूद राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का कहना है कि कोर्ट में टीम गई हुई है। वहां इस मामले पर बहस चल रही है, जल्द स्टे मिल जाएगा इसके चलते भी प्रशासन ने अभी कार्रवाई स्थगित की हुई है।
[ad_2]
मनीमाजरा में मकान गिराने पहुंचीं प्रशासन और निगम की टीमें, जेसीबी मशीन पर चढ़ीं महिलाएं, एक बेहोश