{“_id”:”69219066813d4b7a930bf4a4″,”slug”:”video-road-blockade-in-indira-colony-ward-no-4-manimajra-demanding-construction-of-road-2025-11-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मनीमाजरा के वार्ड नंबर 4 इंदिरा कॉलोनी में सड़क निर्माण की मांग पर रोड जाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वार्ड नंबर 4 में सड़क का निर्माण कार्य शुरू न होने से नाराज़ लोगों ने रोड जाम कर धरना प्रदर्शन किया। धरने का नेतृत्व वार्ड 4 की पार्षद सुमन अमित शर्मा ने किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की और जल्द सड़क निर्माण शुरू करने की मांग उठाई।
पार्षद सुमन अमित शर्मा ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही है। उनके मुताबिक जिन वार्डों में सत्ताधारी पार्टी के पार्षद हैं, वहां काम तेजी से शुरू हो चुका है, जबकि विपक्ष के वार्डों के कार्यों को जानबूझकर रोका जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि “क्या वार्ड नंबर 4 की जनता टैक्स नहीं देती? अगर टैक्स देती है तो विकास कार्य क्यों रोके जा रहे हैं?”
धरने में शामिल लोगों ने कहा कि नगर निगम को भारी-भरकम टैक्स देने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं में देरी होना जनहित के खिलाफ है। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क निर्माण जल्द शुरू नहीं हुआ, तो टैक्स वसूली का विरोध किया जाएगा।
पार्षद सुमन अमित शर्मा ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रशासन ने समय पर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो यह धरना जन आंदोलन में बदल जाएगा। उन्होंने प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जनता अब और ज़्यादा इंतज़ार करने के लिए तैयार नहीं है।
[ad_2]
मनीमाजरा के वार्ड नंबर 4 इंदिरा कॉलोनी में सड़क निर्माण की मांग पर रोड जाम