in

मनाली-लाहौल में बर्फ देखने उमड़े टूरिस्ट: ग्रांफू में घंटों ट्रैफिक जाम, सोशल मीडिया में स्नो-एक्टिविटि को लेकर फ्रॉड के आरोप; पर्यटन कारोबारियों ने झूठा बताया – Manali News Chandigarh News Updates

मनाली-लाहौल में बर्फ देखने उमड़े टूरिस्ट:  ग्रांफू में घंटों ट्रैफिक जाम, सोशल मीडिया में स्नो-एक्टिविटि को लेकर फ्रॉड के आरोप; पर्यटन कारोबारियों ने झूठा बताया – Manali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

लाहौल स्पीति के ग्रांफू में बड़ी संख्या में टूरिस्ट व्हीकल आने के बाद लगा ट्रैफिक जाम।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति के पर्यटन स्थलों पर इन दिनों बर्फ देखने के लिए देशभर से पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इससे पर्यटन स्थलों पर एक बार फिर रौनक लौट आई है। बर्फ के बीच पर्यटक मौज-मस्ती करते, फोटोशूट कराते, स्कीइंग और स्न

.

हालांकि, लाहौल-स्पीति के ऊंचे पहाड़ों को छोड़ दें तो अभी निचले पर्यटन क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी नहीं हुई। बावजूद इसके, बर्फ देखने की चाह में पर्यटक रोहतांग पास, ग्रांफू, कोकसर और शिंकुला दर्रा का रुख कर रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि इन इलाकों में पर्यटकों की भारी भीड़ से घंटों ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।

गाड़ियों में लाकर समतल जगह पर पर्यटकों की एक्टिविटी करवाने को बर्फ उतारते हुए लोकल पर्यटन कारोबारी।

ग्रांफू में जाम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

लाहौल-स्पीति के ग्रांफू में दर्जनों वाहन ट्रैफिक जाम में फंसे रहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, मंगलवार और बुधवार को रोहतांग दर्रा सड़क की मरम्मत के चलते बंद रखा गया है। इस वजह से अधिकांश टूरिस्ट ग्रांफू की ओर जा रहे हैं, जिससे ट्रैफिक दबाव अचानक बढ़ गया। स्थानीय प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

बर्फ ढोकर लाने के आरोप, टूरिज्म सेक्टर में बहस

इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें आरोप लगाया जा रहा है कि मनाली में गाड़ियों में बर्फ भरकर लाया जा रहा है और उसे समतल जगहों पर डालकर पर्यटकों से पैसे वसूले जा रहे हैं।31 सेकेंड के एक वायरल वीडियो में एक महिला यह कहते हुए नजर आ रही है कि

QuoteImage

ये देखिए ये हो रही स्नोफॉल, गाड़ी से बर्फ उतारते हुए, हमारे कुछ भैया लोग, रहा सवाल पब्लिक का, तो ये देखिए पब्लिक उतर गई मैदान में, सूट-बूट पहनकर, फोर बाय फोर गाड़ियों में आते हुए, 2000 रुपए देकर पहले गाड़ियों में आए, अब 5000 देकर एक्टिविटी कर रहे।

QuoteImage

गाड़ियों में लाई गई बर्फ के बीच स्कीइंग करते हुए टूरिस्ट।

गाड़ियों में लाई गई बर्फ के बीच स्कीइंग करते हुए टूरिस्ट।

पर्यटन कारोबारी बोले— फ्रॉड नहीं, टूरिस्ट की डिमांड

महिला के आरोपों पर स्थानीय पर्यटन कारोबारी राजेश चंद ने सफाई देते हुए कहा कि यह फ्रॉड नहीं, बल्कि पर्यटकों की मांग के अनुसार की जा रही व्यवस्था है।उन्होंने कहा कि अधिकांश टूरिस्ट रोहतांग, ग्रांफू या शिंकुला दर्रा तक नहीं जा पाते। न तो सभी के पास फोर-बाय-फोर वाहन होते हैं और न ही हर कोई उसका खर्च उठा सकता है। ऐसे में ऊंचे पहाड़ों से बर्फ लाकर सुरक्षित समतल जगहों पर रखी जाती है, ताकि टूरिस्ट बर्फ के बीच फोटो खिंचवा सकें।

मनाली-सोलंगनाला समेत इन इलाकों में भी लौटी रौनक

लाहौल-स्पीति के बर्फीले पर्यटन स्थलों के अलावा मनाली, सोलंगनाला, बंजार, जिभी वैली, अटल टनल और मणिकर्ण घाटी में भी पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ गई है।मनाली में वीकेंड पर होटल ऑक्यूपेंसी 60 फीसदी से ज्यादा और आम दिनों में भी 40 फीसदी से अधिक दर्ज की जा रही है।

लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रा में बर्फ देखने पहुंच रहे टूरिस्ट।

लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रा में बर्फ देखने पहुंच रहे टूरिस्ट।

20-21 दिसंबर को बर्फबारी की उम्मीद

मनाली होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और होटेलियर अनूप ठाकुर ने बताया कि आपदा के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों को अब दुरुस्त कर लिया गया है। पहाड़ों पर पर्यटक लौटने लगे हैं। अगर 20 और 21 दिसंबर को बर्फबारी होती है, तो पर्यटन कारोबार को और पंख लगेंगे।

इससे होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी ऑपरेटर्स, टूरिस्ट गाइड और एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। बाजारों में गर्म कपड़ों, स्थानीय हस्तशिल्प और खान-पान की दुकानों पर भी अच्छी भीड़ नजर आ रही है।

कितनी दूरी, कितना समय

मनाली से ग्रांफू की दूरी करीब 66 किलोमीटर है। रोहतांग दर्रा मनाली से लगभग 51 किलोमीटर, कोकसर 58 किलोमीटर और शिंकुला दर्रा करीब 170 किलोमीटर दूर है।मनाली से ग्रांफू तक का सफर करीब सवा तीन घंटे, कोकसर तक ढाई से तीन घंटे और शिंकुला दर्रा पहुंचने में 7 से 8 घंटे का समय लग सकता है।

[ad_2]
मनाली-लाहौल में बर्फ देखने उमड़े टूरिस्ट: ग्रांफू में घंटों ट्रैफिक जाम, सोशल मीडिया में स्नो-एक्टिविटि को लेकर फ्रॉड के आरोप; पर्यटन कारोबारियों ने झूठा बताया – Manali News

Tech Explained: हर साल लॉन्च क्यों होते हैं फ्लैगशिप मोबाइल और इससे क्या फायदा होता है? Today Tech News

Tech Explained: हर साल लॉन्च क्यों होते हैं फ्लैगशिप मोबाइल और इससे क्या फायदा होता है? Today Tech News

कौन हैं अनुज सचदेवा, जिनकी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल. टीवी की इस हसीना से भी जुड़ चुका है नाम Latest Entertainment News

कौन हैं अनुज सचदेवा, जिनकी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल. टीवी की इस हसीना से भी जुड़ चुका है नाम Latest Entertainment News