in

​​​​​​​मनाली में वेलेंटाइन डे पर कंगना रनोट का कैफे खुला: बोलीं- अमेरिका-इटली जैसी क्वालिटी देंगे; वेज थाली ₹680, नॉनवेज ₹850 में मिलेगी – Manali News Chandigarh News Updates

​​​​​​​मनाली में वेलेंटाइन डे पर कंगना रनोट का कैफे खुला:  बोलीं- अमेरिका-इटली जैसी क्वालिटी देंगे; वेज थाली ₹680, नॉनवेज ₹850 में मिलेगी – Manali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

शुभारंभ के बाद आज खुद कंगना रनोट कैफे में पहुंचीं। इस दौरान वह ग्राहकों के साथ बैठी नजर आईं।

हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के कैफे की आज (14 फरवरी) वेलेंटाइन डे पर शुरुआत हो गई है। खुद कंगना भी आज पहले दिन अपने परिवार के साथ कैफे में पहुंची थीं। कैफे में पहुंच कंगना अपने ग्राहकों से बातचीत करती हुईं भी नजर आई

.

इससे पहले कंगना ने कार्तिक स्वामी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की। कंगना ने ‘द माउंटेन स्टोरी’ के नाम से यह कैफे (रेस्टोरेंट) मनाली में खोला है।

वहीं ओपनिंग के बाद कंगना ने कहा- जब भी मैं यहां होती हूं तो मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि हम लोग जो इटली या बाहर के देशों में पिज्जा खाते हैं वो यहां पर भी मिल सके। जिस तरह का बर्गर हम अमेरिका में खाते हैं उस तरह की क्वालिटी यहां पर भी मिल सके।

रेस्टोरेंट में वेज-नॉनवेज, दोनों तरह का खाना मिलेगा। वेज खाने की थाली 680 रुपए और नॉनवेज की 850 रुपए में मिलेगी। हालांकि अगर थाली वाला कस्टमर उसे खाने के बाद और खाना मांगता है तो उनसे कोई अतिरिक्त बिल नहीं लिया जाएगा। कस्टमर्स के लिए भरपेट खाने के लिए यह थाली बफे की तरह होगी। कंगना के कैफे में चाय का कप 30 रुपए में मिलेगा।

कैफे की PHOTOS…

कैफे के बाहर किताब पढ़ती हुईं और कैफे के अंदर लोगों के बीच घूम रहीं कंगना रनोट।

कैफे में लाइटिंग के अलावा साफ सफाई का भी खासा ध्यान रखा गया है।

कैफे में लाइटिंग के अलावा साफ सफाई का भी खासा ध्यान रखा गया है।

कैफे के रिसेप्शन पर खड़े लोग हिमाचल की पारंपरिक वेशभूषा पहने दिखे, आज पहले दिन कई ग्राहकों की भीड़ भी नजर आई।

कैफे के रिसेप्शन पर खड़े लोग हिमाचल की पारंपरिक वेशभूषा पहने दिखे, आज पहले दिन कई ग्राहकों की भीड़ भी नजर आई।

कैफे का मेन्यू जिसमें सभी व्यंजनों की कीमत लिखी हुई है।

कैफे का मेन्यू जिसमें सभी व्यंजनों की कीमत लिखी हुई है।

ओपनिंग के बाद कंगना अपने पिता अमरदीप रनोट और माता आशा रनोट भी साथ कैफे में पहुंची थीं। जैसे ही लोगों ने कंगना को देखा वैसे ही लोग कंगना के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए आतुर नजर आए।

कंगना इस कैफे के जरिए एक्टिंग, डायरेक्शन और पॉलिटिक्स के बाद अब बिजनेस की दुनिया में कदम रख रही हैं।

कैफे की ओपनिंग से पहले कंगना रनोट ने पारंपरिक कपड़े पहनकर मनाली के कार्तिक स्वामी मंदिर में पूजा की। इस दौरान वह स्थानीय बच्चों के साथ नजर आईं।

कैफे की ओपनिंग से पहले कंगना रनोट ने पारंपरिक कपड़े पहनकर मनाली के कार्तिक स्वामी मंदिर में पूजा की। इस दौरान वह स्थानीय बच्चों के साथ नजर आईं।

कंगना रनोट के कैफे से जुड़ी 2 खास बातें…

1.पहाड़ी शैली में बनाया, स्टाफ भी पारंपरिक वेशभूषा में कंगना ने मनाली के प्रीणी में पहाड़ी शैली में यह कैफे बनाया है। जिसके बाहर से लेकर अंदर बैठने की जगह तक में पहाड़ी झलक मिल रही है। इसके अलावा इस कैफे का पूरा स्टाफ पारंपरिक हिमाचली व कुल्लवी वेशभूषा में है। कैफे के बाहर भी खूबसूरत पहाड़ नजर आ रहे हैं।

2. हिमाचल के पारंपरिक व्यंजन भी मिलेंगे कंगना के कैफे में हर तरह के खाने की चीजें मिलेंगी। जिसमें वेज-नॉनवेज के अलावा हिमाचल के पारंपरिक व्यंजन सिड्डू, लाहौल के मार्चू, गीचे और कुल्लवी जैसे व्यंजन भी खास तौर पर परोसे जाएंगे।

मनाली में कंगना के कैफे में इस तरह से अलग-अलग सब्जियों से जुड़ी धाम (थाली) परोसी जाएगी।

मनाली में कंगना के कैफे में इस तरह से अलग-अलग सब्जियों से जुड़ी धाम (थाली) परोसी जाएगी।

कंगना ने कैफे का वीडियो शेयर कर कहा- सपना पूरा हो रहा कंगना ने पिछले सप्ताह खुद कैफे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें कंगना बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरे कैफे में एंट्री कर रही हैं। जहां पर कैफे का स्टाफ उनका स्वागत करता है। स्टाफ ने पारंपरिक हिमाचली टोपी पहनी हुई है। वीडियो में कैफे के अंदरूनी हिस्से को भी दिखाया गया, जिसमें लकड़ी के फर्नीचर, राजसी लाइट्स और एक चूल्हा शामिल है।

कंगना रनोट के कैफे के अंदर कस्टमर्स के बैठने के एरिया को पहाड़ी शैली में सजाया गया है।

कंगना रनोट के कैफे के अंदर कस्टमर्स के बैठने के एरिया को पहाड़ी शैली में सजाया गया है।

कंगना ने कहा- बचपन की यादों से प्रेरित इसी वीडियो में कंगना ने कहा कि ‘द माउंटेन स्टोरी’ कैफे उनकी बचपन की यादों और उनकी मां द्वारा पकाए गए खाने की खुशबू से प्रेरित है। इसमें हिमाचली थाली और अन्य स्थानीय डिश को भी दिखाया गया। वीडियो के अंत में कंगना ने कहा- मैं आपका द माउंटेन स्टोरी में स्वागत करती हूं।

'द माउंटेन स्टोरी' कैफे के प्रवेश द्वार पर खड़ी सांसद कंगना रनोट

‘द माउंटेन स्टोरी’ कैफे के प्रवेश द्वार पर खड़ी सांसद कंगना रनोट

जल्द होटल भी खोलेंगी कंगना कंगना मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट स्थित भांबला गांव की रहने वाली है। हालांकि उन्होंने मनाली में जमीन लेकर अपना घर बना रखा है। कंगना के करीबियों के मुताबिक मनाली में जल्द एक होटल बनाने का काम शुरू कर सकती हैं। इसके लिए कंगना ने मनाली में ही जगह भी खरीद ली है।

[ad_2]
​​​​​​​मनाली में वेलेंटाइन डे पर कंगना रनोट का कैफे खुला: बोलीं- अमेरिका-इटली जैसी क्वालिटी देंगे; वेज थाली ₹680, नॉनवेज ₹850 में मिलेगी – Manali News

India-US: रूस-यूक्रेन से लेकर बांग्लादेश और चीन तक पर पीएम मोदी और ट्रंप ने दिया बड़ा ट्रेलर, दुनिया में हलचलें तेज – India TV Hindi Today World News

India-US: रूस-यूक्रेन से लेकर बांग्लादेश और चीन तक पर पीएम मोदी और ट्रंप ने दिया बड़ा ट्रेलर, दुनिया में हलचलें तेज – India TV Hindi Today World News

भारत केवल उन्हीं अवैध प्रवासियों को वापस लेगा जो भारतीय होंगे: पीएम मोदी – India TV Hindi Today World News

भारत केवल उन्हीं अवैध प्रवासियों को वापस लेगा जो भारतीय होंगे: पीएम मोदी – India TV Hindi Today World News