in

मनमोहन सिंह ने वित्तीय संकट से देश को बाहर निकाला, पूर्व पीएम के निधन पर बोले PM मोदी – India TV Hindi Politics & News

मनमोहन सिंह ने वित्तीय संकट से देश को बाहर निकाला, पूर्व पीएम के निधन पर बोले PM मोदी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : X/NARENDRAMODI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि भी दी है। पीएम मोदी ने कहा, ‘डॉक्टर मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने वित्तीय संकट से देश को बाहर निकाला है।

ईमानदारी और सादगी का प्रतिबिंब थे मनमोहन सिंह

पीएम मोदी ने कहा, ‘मनमोहन सिंह का जीवन उनकी ईमानदारी और सादगी का प्रतिबिंब था। वह एक प्रतिष्ठित सांसद थे। मनमोहन सिंह का जीवन हमेशा यह सबक देगा कि कैसे कोई व्यक्ति अभाव और संघर्ष से ऊपर उठकर सफलता प्राप्त कर सकता है।’

साधारण पृष्ठभूमि से आकर प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने

वहीं, गुरुवार रात मनमोहन सिंह के निधन की खबर मिलते ही पीएम मोदी ने भावुक संदेश लिखा था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, ‘भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है। साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने। उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और सालों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे। हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए।’

सात दिन का राष्ट्रीय शोक

केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। 

 

Latest India News



[ad_2]
मनमोहन सिंह ने वित्तीय संकट से देश को बाहर निकाला, पूर्व पीएम के निधन पर बोले PM मोदी – India TV Hindi

Bhiwani News: रुपे कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी के तीन आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Bhiwani News: रुपे कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी के तीन आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Fatehabad News: एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर छात्रा से ठगे 1.70 लाख रुपये  Haryana Circle News

Fatehabad News: एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर छात्रा से ठगे 1.70 लाख रुपये Haryana Circle News