in

मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘तन्वी द ग्रेट’, अनुपम खेर ने सीएम मोहन यादव का जताया आभार Latest Entertainment News

मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई  ‘तन्वी द ग्रेट’, अनुपम खेर ने सीएम मोहन यादव का जताया आभार Latest Entertainment News

[ad_1]

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर निर्देशित ‘तन्वी द ग्रेट’ हाल ही में रिलीज हुई है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो खास परफॉर्म नही कर पाई है लेकिन फिल्म की काफी तारीफ हो रही है. वहीं अब इस फिल्म को मध्य प्रदेशम  टैक्स फ्री कर दिया गया है. इस पर अनुपम खेर ने भी ‘तन्वी द ग्रेट’ को कर-मुक्त घोषित करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार जताया है.

अनुपम खेर ने मध्य प्रदेश सीएम का जताया आभार
अनुपम ने इंस्टाग्राम पर भोपाल में सीएम से मुलाकात का एक वीडियो साझा किया. उन्होंने हिंदी में कैप्शन मेंलिखा, “टैक्स फ्री इन मध्यप्रदेश: आदरणीय मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी! कल भोपाल में पहले आपसे आपके निवास स्थान पर भेंट हुई ! उसके उपरांत ये हमारा सौभाग्य है कि आप हमारी फ़िल्म तन्वी द ग्रेट थिएटर में देखने आए! आपने ना केवल हमारी फ़िल्म को सराहा बल्कि हमारी फ़िल्म के जज़्बे को देखकर इसे TAX FREE भी घोषित कर दिया! ये आपकी सामाजिक मुद्दों और सेना के प्रति विशेष भावना दर्शाता है।एक बार फिर आपका और आपके मंत्री मंडल और अन्य कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद! जय हिन्द!

 


‘तन्वी द ग्रेट’ स्टार कास्ट
फिल्म  ‘तन्वी द ग्रेट’ की बात करें तो इसमें जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म में दो ऑस्कर विजेता कलाकार भी हैं, संगीत निर्देशक एम.एम. कीरवानी और साउंड डिज़ाइनर रेसुल पुकुट्टी हैं. फिल्म के छायाकार जापान के कीको नाकाहारा हैं. 

‘तन्वी द ग्रेट’ की क्या है कहानी? 
“तन्वी द ग्रेट” की कहानी एक 21 वर्षीय ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम पीड़ित महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी माँ और दादा के साथ रहती है. अपने दिवंगत पिता, भारतीय सेना के अधिकारी, कैप्टन समर रैना से प्रेरित होकर, वह सियाचिन ग्लेशियर में झंडे को सलामी देने का सपना देखती है. 

ये भी पढ़ें:-Son of Sardaar 2: ‘सैयारा’ के तूफान के आगे ‘सन ऑफ सरदार 2’ कर पाएगी बंपर ओपनिंग? जानें- प्रीडिक्शन रिपोर्ट

 



[ad_2]
मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘तन्वी द ग्रेट’, अनुपम खेर ने सीएम मोहन यादव का जताया आभार

पंजाब कांग्रेस नेता बाजवा कल से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर:  4 अगस्त तक पर्थ, सिडनी, मेलबर्न में रहेंगे, NRI पंजाबियों से करेंगे मुलाकात – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब कांग्रेस नेता बाजवा कल से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर: 4 अगस्त तक पर्थ, सिडनी, मेलबर्न में रहेंगे, NRI पंजाबियों से करेंगे मुलाकात – Punjab News Chandigarh News Updates

U.S. trade deals with Japan, Indonesia hold lessons, warnings for India: experts Business News & Hub

U.S. trade deals with Japan, Indonesia hold lessons, warnings for India: experts Business News & Hub