in

मध्यप्रदेश में ₹1.10 लाख करोड़ इन्वेस्ट करेगा अडाणी ग्रुप: माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी में निवेश; इससे 2030 तक 1.2 लाख नौकरियां मिलेंगी Business News & Hub

मध्यप्रदेश में ₹1.10 लाख करोड़ इन्वेस्ट करेगा अडाणी ग्रुप:  माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी में निवेश; इससे 2030 तक 1.2 लाख नौकरियां मिलेंगी Business News & Hub

[ad_1]

भोपाल12 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश में 1.10 लाख करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेगा। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने भोपाल में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में इसकी घोषणा की है। ग्रुप की कंपनियां माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में यह निवेश करेंगी।

इससे मध्यप्रदेश में 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश सरकार से बातचीत कर स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में 1 लाख करोड़ रुपए एडिशनल इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रहा है।

अडाणी ने कहा मध्यप्रदेश अभी देश का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट रेडी स्टेट है। उन्होंने कहा ये सिर्फ निवेश नहीं है, ये इंडस्ट्रियल और इकोनॉमिक ग्रोथ में एक राज्य को नेशनल लीडर बनाने के लिए मील का पत्थर है। हम पहले भी मध्यप्रदेश के एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और एग्री बिजनेस सेक्टर में ₹50 हजार करोड़ का निवेश कर चुके हैं। इससे 25 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है।

गौतम अडाणी ने समिट में कहा हमने पहले भी एमपी में ₹50 हजार करोड़ का निवेश किया है।

गौतम अडाणी ने समिट में कहा हमने पहले भी एमपी में ₹50 हजार करोड़ का निवेश किया है।

सीएम मोहन यादव बोले- राज्य को नई दिशा मिलेगी

अडाणी के ऐलान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि गौतम अडाणी के विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की प्रगति को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट: अडाणी, बिड़ला समेत कई उद्योगपति

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिरला और आईटीसी के सीएमडी संजीव पूरी समेत कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए हैं। इनके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी समिट में शामिल हुए हैं।

#
समिट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई उद्योगपति शामिल हुए

समिट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई उद्योगपति शामिल हुए

60 से ज्यादा देशों के डेलीगेट्स पहुंचेंगे

25 फरवरी तक चलने वाले समिट में 60 से अधिक देशों के राजनयिक प्रतिनिधि, उच्चायुक्त, काउंसल जनरल और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

इनमें मेक्सिको, ब्राजील, अर्जेटीना, पेरू, अंगोल, बुर्किना फांसो, मोरक्को, मोल्दोवा, नेपाल और जिम्बाब्वे के राजदूत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, फिजी, जमैका, लेसोथो, रवांडा, सेशल्स और युगांडा के उच्चायुक्त समेत यूके, कनाडा, नीदरलैंड, पोलैंड ताइवान, दक्षिण अफ्रीका, कोरूटारिका, पनामा, मैक्सिको, टोगो, स्लोवेनिया के आएंगे।

………………………………………………………..

ये खबर भी पढ़ें……. इन्वेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी, महिंद्रा और जिंदल नहीं आएंगे:अडाणी, बिड़ला, टाटा, गोदरेज की सहमति; पारले की शाउना चौहान सहित 3000 महिलाएं आएंगी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले उद्योग समूहों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अडाणी इंडस्ट्री के चेयरमैन गौतम अडाणी, बिरला ग्रुप के कुमारमंगलम बिड़ला, गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज, जेके सीमेंट के राघवपत सिंघानिया, फोर्स मोटर्स के अभय फिरोदिया के आने की सहमति मिल चुकी है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मध्यप्रदेश में ₹1.10 लाख करोड़ इन्वेस्ट करेगा अडाणी ग्रुप: माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी में निवेश; इससे 2030 तक 1.2 लाख नौकरियां मिलेंगी

#
हुंडई की नेक्स्ट-जेन वेन्यू 2025 के आखिरी में लॉन्च होगी:  ₹10 लाख से कम हो सकती है इस SUV की शुरुआती कीमत, 21km का माइलेज देगी Today Tech News

हुंडई की नेक्स्ट-जेन वेन्यू 2025 के आखिरी में लॉन्च होगी: ₹10 लाख से कम हो सकती है इस SUV की शुरुआती कीमत, 21km का माइलेज देगी Today Tech News

बांग्लादेश में एयरफोर्स बेस पर हुआ अटैक, एक शख्स की मौत घायल हुए कई लोग; देखें VIDEO – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश में एयरफोर्स बेस पर हुआ अटैक, एक शख्स की मौत घायल हुए कई लोग; देखें VIDEO – India TV Hindi Today World News