in

मदर डेयरी ने बुधवार से दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई, जानें पूरी बात Business News & Hub

मदर डेयरी ने बुधवार से दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई, जानें पूरी बात Business News & Hub

Photo:@MOTHERDAIRYMILK ON X मदर डेयर के स्टॉल पर मौजूद कर्मचारी।

अगर आप दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में रहते हैं तो आपको बुधवार से मदर डेयरी का दूध 2 रुपये प्रति लीटर तक महंगा खरीदना पड़ेगा। कंपनी ने दूध के दाम बुधवार से बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि मदर डेयरी को 30 अप्रैल, 2025 से अपने दूध के उपभोक्ता मूल्य में 2 रुपये प्रति लीटर तक का संशोधन करना पड़ा है। खरीद लागत में उल्लेखनीय वृद्धि की वजह से यह मूल्य संशोधन जरूरी हो गया है, जो पिछले कुछ महीनों में 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गया है।

जान लीजिए नई कीमत

कीमतों में संशोधन के बाद अब 1 लीटर बल्क वेंडेड मिल्क (टोंड दूध) की कीमत अब 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये हो गई है। 500 मिलीलीटर प्रीमियम फुल क्रीम दूध की कीमत 38 रुपये से बढ़कर अब 39 रुपये हो गई है। इसी तरह, 1 लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये हो गई है। इसी का 500 मिलीलीटर दूध अब आपको 34 रुपये के बदले 35 रुपये में खरीदना होगा।

1 लीटर टोंड मिल्क की कीमत 56 रुपये से बढ़कर 57 रुपये हो गई है। 500 मिलीलीटर टोंड मिल्क की कीमत 28 रुपये से बढ़कर 29 रुपये हो गई है। इसी तरह, एक लीटर डबल टोंड दूध की कीमत 49 रुपये से बढ़कर 51 रुपये हो गई है। इसके 500 मिलीलीटर की कीमत 25 रुपये से बढ़कर अब 26 रुपये हो गई है।

#

गाय के दूध की नई कीमत

1 लीटर गाय के दूध की कीमत 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये हो गया है। 500 मिलीलीटर गाय के दूध की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई है।

दाम बढ़ने की मुख्य वजह

प्रवक्ता ने आगे कहा कि खरीद मूल्यों में वृद्धि मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत और लू की स्थिति के कारण हुई है। हम अपने किसानों की आजीविका का समर्थन करते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह संशोधन बढ़ी हुई लागत का केवल आंशिक हिस्सा दर्शाता है, जिसका मकसद किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों की समान रूप से सेवा करना है।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/mother-dairy-increased-milk-prices-by-rs-2-per-liter-from-wednesday-know-the-details-2025-04-29-1131299

2025 कावासाकी वर्से 650 लॉन्च, कीमत ₹7.93 लाख:  स्पोर्ट्स टूरर बाइक में डुअल चैनल ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल फीचर, होंडा XL750 ट्रांसलेप से टक्कर Today Tech News

2025 कावासाकी वर्से 650 लॉन्च, कीमत ₹7.93 लाख: स्पोर्ट्स टूरर बाइक में डुअल चैनल ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल फीचर, होंडा XL750 ट्रांसलेप से टक्कर Today Tech News

France accuses Russian military intelligence of cyberattacks Today World News

France accuses Russian military intelligence of cyberattacks Today World News