[ad_1]
साइबर ठगी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
थाना साइबर दक्षिण, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉटकॉम पर ऑटो-पे ऑप्शन बंद करने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को बीते शनिवार को चेन्नई से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 14 मोबाइल फोन, एक सिल्वर बार, आठ आधार कार्ड, छह एटीएम व एक पैन कार्ड बरामद किया है। आरोपी ने गुरुग्राम के एक व्यक्ति से लगभग पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। आरोपी की पहचान जाफिर अंसारी निवासी जरगढ़ी जिला देवघर, झारखंड के रूप में हुई है।
थाना साइबर दक्षिण, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि बीते दो दिसंबर को उसके बैंक खाते से 1988 रुपये ऑटोमेटिक डेबिट हो गए थे। इसके बाद तीन दिसंबर को व्यक्ति ने शादी डॉटकॉम पर अपने ऑटो-पे ऑप्शन को बंद कराने के लिए गूगल सर्च इंजन पर कस्टमर केयर का नंबर तलाश किया था। इस नंबर के माध्यम से उनके पास एक अनजान व्यक्ति की कॉल आई और उसने सहायता करने की बात कही।
[ad_2]
मदद लेना पड़ा भारी: मैट्रिमोनियल साइट का प्रतिनिधि बनकर ठगा, 1988 रुपयों के चक्कर में गंवा बैठा पांच लाख रुपये