in

मतदाता सूची में कमी है तो कांग्रेस अपने विजेता विधायकों के कराए इस्तीफे : विज Latest Haryana News

मतदाता सूची में कमी है तो कांग्रेस अपने विजेता विधायकों के कराए इस्तीफे :  विज Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल

Updated Fri, 12 Dec 2025 01:33 AM IST


कैबिनेट मंत्री अनिल विज।
– फोटो : ramban news



अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने वीरवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट चोर्निया हो गया है। क्योंकि ये वही वोटर सूचियां हैं जिनके ऊपर कांग्रेस भी चुनाव लड़ती आई है और जीतती भी आई है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस इस मामले पर ईमानदार है तो जहां-जहां से कांग्रेस के विधायक बने हैं उनको इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि कांग्रेस के ये विधायक भी चोरी के वोटों से जीते हैं।

Trending Videos

कोर्ट ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को वोट से संबंधित एक नोटिस भेजा है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी के वोट चोरी के कई मामले कोर्ट में विचाराधीन है और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी भी वोट चोरी के मामले में ही अनसीट हुईं थीं। उस समय तत्कालीन जस्टिस जेएमएल सिन्हा ने उनके चुनाव को रद्द किया था जो ऑन रिकॉर्ड है। वहीं, दूसरी ओर सोनिया गांधी नागरिक बाद में बनी और वोट डालना पहले शुरू कर दिया। इसी प्रकार, साल 1946 में जब कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हुआ तो उस चुनाव में प्रदेश समितियां को मत करना था और उस दौरान 17 प्रदेश समितियों में से 12 समितियों ने सरदार पटेल को चुना था तथा अन्य समितियों ने आचार्य कृपलानी व अन्य को वोट डाल दिया। जबकि पंडित जवाहरलाल नेहरू को कोई वोट नहीं मिला था और उस समय शून्य वोट वाले को प्रधानमंत्री बना दिया गया।

[ad_2]
मतदाता सूची में कमी है तो कांग्रेस अपने विजेता विधायकों के कराए इस्तीफे : विज

Karnal News: फसल बीमा योजना में रबी फसलों का 31 तक करवाएं बीमा Latest Haryana News

Karnal News: फसल बीमा योजना में रबी फसलों का 31 तक करवाएं बीमा Latest Haryana News

Karnal News: 54 अवैध कॉलोनियों को वैध कराने के लिए मेयर गंभीर, रोड़ा न अटकाएं अफसर Latest Haryana News

Karnal News: 54 अवैध कॉलोनियों को वैध कराने के लिए मेयर गंभीर, रोड़ा न अटकाएं अफसर Latest Haryana News