[ad_1]
मणिशंकर अय्यर
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने राजीव गांधी के शैक्षणिक रिकॉर्ड पर अपनी एक कथित टिप्पणी को लेकर खड़ा हुए विवाद के बीच शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके दो घंटे से अधिक के एक साक्षात्कार की छोटी सी क्लिप काटकर दुष्प्रचार किया, जबकि उसी बातचीत में उन्होंने राजीव गांधी को “बेहतरीन” प्रधानमंत्री बताया था। उन्होंने यह टिप्पणी “फॉरेन कॉरेस्पॉन्डेंट्स क्लब ऑफ साउथ एशिया” में अपनी नई किताब ‘ए मेवरिक इन पॉलिटिक्स’ पर चर्चा के दौरान की।
2 घंटे 23 मिनट के इंटरव्यू से 50 सेकेंड का क्लिप निकाला
विवाद के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने एक बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने 2 घंटे और 23 मिनट से अधिक समय तक के उनके एक इंटरव्यू से एक मिनट से भी कम समय का क्लिप निकाला। उन्होंने कहा, “मेरा इंटरव्यू 2 घंटे, 23 मिनट से अधिक समय का था। इसमें से मालवीय ने ठीक एक मिनट या 50 सेकेंड से भी कम समय का क्लिप निकाला। जब मैंने अगस्त 2023 में जारी अपने संस्मरण के पृष्ठ 248 पर यही बात कही थी, तो मीडिया ने कोई नोटिस नहीं लिया। लेकिन जब अमित मालवीय ने 50 सेकंड का क्लिप निकाला है, तो मीडिया और सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया गया।”
राजीव गांधी बेहतरीन प्रधानमंत्री थे
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अगर मालवीय या मीडिया में किसी ने सिर्फ दस सेकंड तक सुनने की परवाह की होती, तो आपने मुझे यह कहते हुए सुना होता: ‘और आज शायद मैं वाहिद व्यक्ति हूं, जो कहता हूं कि यदि कोई बहुत बेहतरीन प्रधानमंत्री था, तो वह (राजीव गांधी) थे।”
कांग्रेस के डीएनए में गांधी परिवार है
कांग्रेस में गांधी परिवार के प्रभुत्व के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में गांधी परिवार है। उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य पार्टी के किसी पद पर रहे हों या नहीं रहे हों, लेकिन 100 वर्षों से अधिक समय से पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें आदर की दृष्टि से देखते रहे हैं। बुधवार को भाजपा नेता ने अमित मालवीय द्वारा ‘एक्स’ पर शेयर की गई एक वीडियो क्लिप में अय्यर को यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि राजीव गांधी को इंग्लैंड में शैक्षणिक रूप से संघर्ष करना पड़ा था। (भाषा)

[ad_2]
मणिशंकर अय्यर ने अब राजीव गांधी को बताया ‘उत्कृष्ट’ प्रधानमंत्री – India TV Hindi