in

मणिशंकर अय्यर और अभय चौटाला पाकिस्तान उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में हुए शामिल – India TV Hindi Politics & News

मणिशंकर अय्यर और अभय चौटाला पाकिस्तान उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में हुए शामिल  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर पाकिस्तानी उच्चायोग में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। मणिशंकर अय्यर के अलावा इनेलो (INLD) नेता अभय सिंह चौटाला भी दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। मणिशंकर अय्यर से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो वह बिना जवाब दिए वहां से चले गए।

#

पत्रकारों के सवालों का नहीं दिया जवाब

अय्यर से पत्रकारों ने कहा कि इफ्तार पार्टी में आप शामिल होने पहुंचे हैं..इस पर क्या कुछ कहेंगे, लेकिन कांग्रेस नेता बिना कोई जवाब दिए कार में बैठे और चले गए। बता दें कि इफ्तार रात्रिभोज का आयोजन पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर किया गया था, जो 23 मार्च को मनाया जाता है। मणिशंकर अय्यर पिछले साल भी पाकिस्तानी उच्चायोग में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे।

अभय सिंह चौटाला ने कही ये बात

इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमें आमंत्रित किया गया। हम इफ्तार के बहाने एक-दूसरे से मिलते हैं और एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं। जब ऐसी पार्टियां और कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो कुछ न कुछ समाधान निकल ही आता है। 

आईयूएमएल की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए कई दलों के नेता

इससे पहले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। इफ्तार पार्टी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल थीं। इनके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद जया बच्चन भी मौजूद रहे। 

 भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने आमंत्रित किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे आमंत्रित किया। आप नेता संजय सिंह ने भी बधाई देते हुए कहा, “आज, यह इफ़्तार पार्टी IUML द्वारा आयोजित की जा रही है। मैं उनकी पार्टी के लोगों और आज यहाँ मौजूद सभी लोगों को रमज़ान मुबारक की शुभकामनाएँ देता हूँ और मैं सभी से देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि के लिए प्रार्थना करने की अपील करता हूँ। 

इनपुट- एएनआई

Latest India News



[ad_2]
मणिशंकर अय्यर और अभय चौटाला पाकिस्तान उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में हुए शामिल – India TV Hindi

‘कुलपति’ को अब ‘कुलगुरु’ कहा जाएगा, विधानसभा में प्रस्ताव पारित – India TV Hindi Politics & News

‘कुलपति’ को अब ‘कुलगुरु’ कहा जाएगा, विधानसभा में प्रस्ताव पारित – India TV Hindi Politics & News

क्रिस्टी कोवेंट्री बनी IOC की नई अध्यक्ष, इस पद को संभालने वाली बनेंगी पहली महिला – India TV Hindi Today Sports News

क्रिस्टी कोवेंट्री बनी IOC की नई अध्यक्ष, इस पद को संभालने वाली बनेंगी पहली महिला – India TV Hindi Today Sports News