in

मजेदार रहा दूसरा सेशन, एकदम से पलटा लीड्स टेस्ट; शार्दुल ने जगाई भारत की जीत की उम्मीद Today Sports News

मजेदार रहा दूसरा सेशन, एकदम से पलटा लीड्स टेस्ट; शार्दुल ने जगाई भारत की जीत की उम्मीद Today Sports News

[ad_1]

England vs India 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले लीड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच पलट गया है. पांचवें दिन का दूसरा सेशन काफी मजेदार रहा. पहले सेशन में जहां इंग्लैंड बल्लेबाज हावी रहे, वहीं दूसरे सेशन में भारत के गेंदबाजों ने पलटवार किया. पांचवें दिन के दूसरे सेशन में 28.3 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान इंग्लैंड के 4 विकेट गिरे. अब मैच पूरी तरह से पलट गया है और भारत की जीत की उम्मीद जग गई है. बारिश की वजह से टी ब्रेक पहले लिया गया.

बारिश की वजह से टी ब्रेक समय से पहले लिया गया. जो रूट 31 गेंद में एक चौके की मदद से 14 रन पर हैं. साथ में कप्तान बेन स्टोक्स 17 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन पर हैं. इंग्लैंड को अब यहां से जीत के लिए 102 रन और बनाने हैं. वहीं भारत को 6 विकेट लेने हैं. 

शार्दुल ठाकुर ने दो गेंद पर लिए दो विकेट 

शार्दुल ठाकुर ने भारत की जीत की उम्मीद जगाई. लॉर्ड ठाकुर ने पहले इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज बेन डकेट को आउट किया. डकेट ने 170 गेंद में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 149 रन बनाए. फिर शार्दुल ने अगली ही गेंद पर हैरी ब्रूक को आउट कर दिया. शार्दुल के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो विकेट झटके हैं. कृष्णा ने जैक क्रॉली (65 रन) और ओली पोप (08 रन) को आउट किया.

अब तीसरे सेशन में होगा 37 ओवर का खेल 

अगर मैच समय पर शुरू होता है तो यहां से 37 ओवर का खेल होगा. फिलहाल अभी हल्की बारिश हो रही है. ऐसे में जितनी देर खेल रुकेगा, उतने कम ओवर होंगे. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 102 रन बनाने हैं और भारत को 6 विकेट लेने हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस टेस्ट मैच का रिजल्ट निकलना लगभग तय है. तीसरा सेशन काफी रोमांचक होने वाला है.

[ad_2]
मजेदार रहा दूसरा सेशन, एकदम से पलटा लीड्स टेस्ट; शार्दुल ने जगाई भारत की जीत की उम्मीद

National aquatics championships | I did freestyle because I wanted a change without much focus: Srihari Nataraj Today Sports News

National aquatics championships | I did freestyle because I wanted a change without much focus: Srihari Nataraj Today Sports News

चंडीगढ़ रामदरबार गोलीबारी में 2 आरोपी पकड़े:  देसी कट्टा-पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस मिले; मोंटी से रंजिश में समदर्श की कार पर फायरिंग – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ रामदरबार गोलीबारी में 2 आरोपी पकड़े: देसी कट्टा-पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस मिले; मोंटी से रंजिश में समदर्श की कार पर फायरिंग – Chandigarh News Chandigarh News Updates