in

मजीठिया को आज कोर्ट में पेश करेगी विजिलेंस: आय से अधिक संपत्ति की FIR; वकील बोले- सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका रिपोर्ट – Punjab News Chandigarh News Updates

मजीठिया को आज कोर्ट में पेश करेगी विजिलेंस:  आय से अधिक संपत्ति की FIR; वकील बोले- सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका रिपोर्ट – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गिरफ्तारी से पहले अपने बच्चों से मिलते बिक्रम सिंह मजीठिया।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा ड्रग मनी से जुड़े आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किए गए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले, बुधवार रात मजीठिया के वकीलों ने कोर्ट

.

वहीं, विजिलेंस द्वारा इस मामले की प्रत्येक स्तर पर पड़ताल की जा रही है। यह मामला अब राजनीतिक रंग भी ले चुका है। सभी राजनीतिक दल इस कार्रवाई गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है।

अर्शदीप सिंह कलेर मीडिया से बातचीत करते हुए।

मजीठिया से मुलाकात के बाद वकील ने उठाए तीन प्वाइंट

1.मजीठिया से मुलाकात करने वाले उनके वकील और पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्शदीप सिंह कलेर ने बताया कि विजिलेंस की हिरासत में मजीठिया बिल्कुल ठीक हैं। सरकार कह रही है कि यह कार्रवाई युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत की गई है। हालांकि, मजीठिया पर जो मामला दर्ज किया गया है, वह आय से अधिक संपत्ति का है।

2. जिस रिपोर्ट को आधार बनाकर यह केस दर्ज किया गया है, उसे तो सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। यह रिपोर्ट विजिलेंस को रात 10:40 बजे मिली और सुबह 4:40 बजे आपने केस दर्ज कर दिया। मजीठिया मुख्यमंत्री भगवंत मान और सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मान की सेहत के बारे में कुछ टिप्पणी की थी।

3. लोगों को गुमराह करना बंद करें। जिस विभाग के बाहर हम खड़े हैं, उसका काम आय से अधिक संपत्ति के मामलों की जांच करना है, जबकि नशों से जुड़े मामलों की जांच नारकोटिक्स विभाग करता है। जो नशे के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, उसका अभी तक चालान पेश नहीं किया गया है।

सरकार के पास नशों से जुड़े केस में कोई सबूत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में जिस रिपोर्ट को आधार बनाकर मजीठिया की जमानत रद्द करवाने सरकार गई थी, अब उसी को आधार बनाकर यह मामला दर्ज किया गया है।

विजिलेंस भवन के बाहर मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

विजिलेंस भवन के बाहर मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इस आधार पर विजिलेंस ने कार्रवाई की है

विजिलेंस ने जो केस मजीठिया पर दर्ज किया है। उस बारे बताया है कि साल 2021 में दर्ज एनडीपीएस केस को आधार बनाकर यह कार्रवाई की गई है। इसके मुताबिक, मजीठिया ने 540 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति बनाई हुई है। उनके बैंक खातों में 161 करोड़ रुपए जमा हैं, जबकि 141 करोड़ रुपए का विदेशी कंपनियों से लेनदेन है।

इसके अलावा, कंपनी के वित्तीय विवरणों में बिना किसी सूचना और स्पष्टीकरण के 236 करोड़ रुपए की राशि सामने आई है। मजीठिया के घर से 30 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 3 आईपैड, 2 डेस्कटॉप, प्रॉपर्टी के दस्तावेज और अन्य चीजें मिली हैं। बुधवार को उन्हें 12 बजे पेश किया था। इसके बाद उन्होंने एक रात विजिलेंस दफ्तर में बिताई।

[ad_2]
मजीठिया को आज कोर्ट में पेश करेगी विजिलेंस: आय से अधिक संपत्ति की FIR; वकील बोले- सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका रिपोर्ट – Punjab News

Mississippi executes the longest-serving man on the State’s death row for 1976 killing Today World News

Mississippi executes the longest-serving man on the State’s death row for 1976 killing Today World News

Trump says Israeli PM Netanyahu’s trial should be canceled  Today World News

Trump says Israeli PM Netanyahu’s trial should be canceled Today World News