in

मजीठिया के घर आज भी जांच करेगी विजिलेंस: पुलिस की टीमें तैनात, जल्दी ही विजिलेंस की टीम पहुंचेगी, बिक्रम के वकील भी रहेंगे मौजूद – Punjab News Chandigarh News Updates

मजीठिया के घर आज भी जांच करेगी विजिलेंस:  पुलिस की टीमें तैनात, जल्दी ही विजिलेंस की टीम पहुंचेगी, बिक्रम के वकील भी रहेंगे मौजूद – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बिक्रम सिंह मजीठिया के घर पर आज विजिलेंस की टीम दोबारा जांच के लिए जाएगी।

आय से अधिक मामले में गिरफ्तार सीनियर अकाली नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के घर जांच के लिए विजिलेंस दोबारा जाएगी। जल्दी ही उनके वकील अर्शदीप सिंह कलेर भी पहुंचने वाले हैं। उसके बाद ही पैमाइश आदि की प्रक्रिया होगी।

.

वहीं, मजीठिया के घर के बाहर काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सरकारी वकील फैरी सोफ्त ने कहा कि आज रेड होगी। मजीठिया के वकील मौजूद रहेंगे। कार्रवाई में कोई दखलअंदाजी नहीं कर पाएगा।

सीएम बोले अब जेल में तकिया मांग रहे है

पंजाब सरकार बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को नशे के खिलाफ चल रही उनकी कार्रवाई की बड़ी उपलब्धि बता रही है। हालांकि, मजीठिया के वकीलों का कहना है कि यह केस आय से अधिक संपत्ति का है। उनका यह भी कहना है कि मजीठिया की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

15 जुलाई को जब विधानसभा सत्र चल रहा था, उस समय सीएम भगवंत मान ने मजीठिया का सीधे नाम न लेकर कहा कि जब हमने नशा तस्करी में शामिल बड़े मगरमच्छ को पकड़ा, तो कांग्रेसी नेताओं को भी दर्द हुआ है। वहीं, मजीठिया जेल में तकिया मांग कर रहे हैं, लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि उन्हें किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जाएगी।

[ad_2]
मजीठिया के घर आज भी जांच करेगी विजिलेंस: पुलिस की टीमें तैनात, जल्दी ही विजिलेंस की टीम पहुंचेगी, बिक्रम के वकील भी रहेंगे मौजूद – Punjab News

फतेहाबाद में पानीपत से सिरसा जा रही बस का ओवरब्रिज पर फटा टायर, बाल-बाल बची 80 सवारियां  Haryana Circle News

फतेहाबाद में पानीपत से सिरसा जा रही बस का ओवरब्रिज पर फटा टायर, बाल-बाल बची 80 सवारियां Haryana Circle News

India U19 held to draw by England U19 in first Youth Test Today Sports News

India U19 held to draw by England U19 in first Youth Test Today Sports News