[ad_1]
पंजाब के पूर्व मंत्री व सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार हरप्रीत सिंह गुलाटी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। विजिलेंस ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट 11 हजार पन्नों की है। ट्रंक लेकर विजिलेंस कोर्ट पहुंची थी। चार्जशीट में मजीठिया और गुलाटी के लेन- देन का ब्योरा बताया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी। 30 नवंबर को हुई थी गिरफ्तारी गौरतलब है कि विजिलेंस ब्यूरो ने 30 नवंबर को हरप्रीत सिंह गुलाटी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पहले रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की गई थी, लेकिन अब विजिलेंस दोबारा कोर्ट पहुंच गई है। विजिलेंस की दलील है कि जांच के दौरान कुछ नए बिंदू सामने आए हैं, ऐसे में आरोपी से पूछताछ जरूरी है। वहीं, बचाव पक्ष ने इसका विरोध किया। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 6 जनवरी को दोबारा सुनवाई करने का फैसला लिया है। दो जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया को 25 जून 2025 को अमृतसर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। विजिलेंस इस मामले में उनके खिलाफ चालान पेश कर चुकी है। वहीं, मजीठिया की जमानत याचिका मोहाली जिला कोर्ट और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है। इसके बाद वह जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। इस मामले में 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई हुई थी। इस सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया। सरकार ने दो हफ्ते का समय मांगा है। वहीं, अदालत ने मजीठिया को जेल में खतरे को लेकर सवाल भी उठाया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी को होगी।
[ad_2]
मजीठिया केस में हरप्रीत गुलाटी के खिलाफ चार्जशीट: 11 हजार पेज की है, ट्रंक लेकर कोर्ट पहुंची विजिलेंस टीम, 31 जनवरी को अगली सुनवाई – Mohali News

