[ad_1]
बस स्टैंड के पास बेसुद्ध महिला ।

मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से मजीठिया परिवार पर की गई टिप्पणी का जवाब अकाली नेता बिक्रम ने एक वीडियो पोस्ट कर दिया। बिक्रम मजीठिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक महिला की वीडियो पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ये महिला नशे में धुत है
.
इसके साथ ही सवाल पूछा है कि क्या ये युद्ध नशों के विरुद्ध है। गौरतलब है कि चंडीगढ़ में युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए सीएम मान ने बिक्रम मजीठिया व उनकी बहन हरसिमरत कौर बादल व जीजी सुखबीर बादल के रिश्तों पर टिप्पणी की थी।
बिक्रम मजीठिया की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में एक महिला अमृतसर के बस स्टैंड के सामने नशे में धुत दिखाई दे रही है। वे इस कदर नशे में है कि आवाज देने वाला व्यक्ति की बात भी वे नहीं सुन पा रही।
मनगढंत व हवाई बातें छोड़ें
बिक्रम मजीठिया ने अपनी पोस्ट में सीएम मान को जवाब दिया है। उन्होंने कहा- भगवंत मान जी,चुटकुले, मनगढ़ंत कहानियां और हवाई बातें करना बंद कीजिए।
सवाल है — क्या यह नशों के खिलाफ युद्ध है?? शर्म करो।
यह मामला अमृतसर साहिब की घटना से जुड़ा है। जहां हालात गंभीर हैं, वहां मजाक नहीं, सख्त एक्शन चाहिए।
जानें कल क्या कहा था सीएम मान ने
चंडीगढ़ में युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए शनिवार सीएम माने ने कहा था- सुखबीर बादल और बिक्रम मजीठिया के बीच बनती नहीं है क्योंकि दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है। उन्होंने दावा किया कि हरसिमरत कौर और मजीठिया भी अब एक-दूसरे से दूरी बना चुके हैं और गुरमेहर के साथ खड़ी हैं। मान ने कहा, “पैसा होता ही बुरा है, मैंने कभी ये बातें बताईं नहीं, लेकिन अब बता रहा हूं।”
मेरे साथ पंगे लेते हैं। कलाकार होना बुरा है क्या। कलाकार को सुनने के लिए पैसे खर्च कर जाते हैं। इनसे बड़े कलाकार देखे हैं। जिस दिन जरनल डायर ने गोलियां चलाई थी, उसी दिन घर पर बुला डिनर करवाया गया। जनरल डायर ने डिनर बिक्रम मजीठिया के घर पर किया था। मैंने पार्लियामेंट में पूछ लिया था, ये दें जवाब। वहां हजार का खून बहा, घर पर रेड वाइन चली थी।
बाद में सरोपा दिला दिया, क्योंकि शिरोमणि कमेटी इनके पास थी। जनरल डायर को माफ कर दिया। जनरल डायर ने कहा मैं शराब पीता हूं, सिगरेट पीता हूं, क्लीन शेव हूं। कहते- कोई बात नहीं, जनरल डायर ऑनरेरी सिख। दुनिया का पहला ऑनरेरी सिख। अगर मैं इतिहास खोजने लग गया तो कहते हैं निजी बोलता है।
[ad_2]
मजीठिया का मुख्यमंत्री को जवाब: महिला की वीडियो पोस्ट कर किया दावा, नशे में बेसुद्ध; बोले- क्या ये है नशों के विरुद्ध युद्ध – Amritsar News