मजबूर बाप: क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहा परिवार? दो बच्चों और पत्नी के साथ 250 किमी. पैदल चलेंगे सुनील, सीएम सैनी के आदेश पर भी नहीं मिला न्याय Latest Haryana News
{“_id”:”67a1fa158c33a77eee00111b”,”slug”:”victim-family-will-march-on-foot-hisar-to-chandigarh-demanding-the-search-for-their-daughter-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मजबूर बाप: क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहा परिवार? दो बच्चों और पत्नी के साथ 250 किमी. पैदल चलेंगे सुनील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
हिसार लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठा परिवार। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
#
हरियाणा के हिसार से चार महीने पहले लापता बेटी की तलाश की मांग को लेकर लघु सचिवालय के बाहर धरना दे रहे परिवार ने अब सीएम आवास तक पैदल कूच का फैसला लिया है। पीड़ित पिता सुनील सोनी ने कहा कि 10 फरवरी से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। हर जिले में विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए अंबाला में बिजली मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंचेंगे। इसके बाद चंडीगढ़ में सीएम आवास पर जाकर ज्ञापन देंगे। सीएम को अवगत कराएंगे कि उनके आदेश के एक महीने बाद भी कारवाई नहीं हुई तो अब पैदल मार्च शुरू किया था। अब या तो मेरी बेटी की तलाश कराओ या हमें इच्छा मृत्यु दिला दो।
Trending Videos
आजाद नगर निवासी सुनील सोनी की 16 वर्षीय बेटी 29 सितंबर 2024 को घर से लापता हो गई थी। सुनील अपनी बेटी की खोजने की मांग को लेकर पुलिस के पास काफी दिन तक गुहार लगाते रहे। उन्होंने नवंबर में तीन दिन तक लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया। पुलिस के आश्वासन पर घर चले गए थे। इसके बाद दिसंबर में 14 दिन तक धरना दिया। एसडीएम और डीएसपी की ओर से भरोसा देने पर फिर लौट गए थे। नौ जनवरी को सुनील सोनी सीएम से मिलने जा रहे थे तो पुलिस ने उनको रोक लिया। सुनील सोनी न खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। बाद में सुनील सोनी को सीएम से मिलवाया गया।
सीएम नायब सैनी के आदेश पर इस मामले को लेकर एसआईटी बनी। एसआईटी के हेड डीएसपी कवंलजीत ने मामले में जांच शुरू की। सुनील की ओर से पुलिस पर आरोप लगाए जाने के बाद एसपी ने एएसआई सुनीता को निलंबित कर दिया था। सीएम के आदेश को 10 दिन बीत जाने पर भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो सुनील सोनी अपने परिवार के लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। अब वह पैदल मार्च शुरू करेंगे।
[ad_2]
मजबूर बाप: क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहा परिवार? दो बच्चों और पत्नी के साथ 250 किमी. पैदल चलेंगे सुनील, सीएम सैनी के आदेश पर भी नहीं मिला न्याय