[ad_1]
10जेएनडी28-बैठक करते हुए निर्माण कार्य मजदूर.मिस्त्री यूनियन के सदस्य।
– फोटो : जिला अस्पताल में रोते बिलखते परिजन।
नरवाना। निर्माण कार्य मजदूर-मिस्त्री यूनियन ने लघु सचिवालय में यूनियन ब्लॉक प्रधान सुरेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। ब्लॉक प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों की समस्याओं का अभी तक न तो जिला प्रशासन और न ही सरकार ने कोई संज्ञान लिया है। जबकि 50 हजार आवेदन श्रम कल्याण विभाग द्वारा निरस्त किए जाने से मजदूरों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया और यूनियनों ने अपनी मांगों के ज्ञापन सरकार तक पहुंचाए हैं। जिला संयोजक पाल सिंह ने कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक ब्लॉक व गांव स्तर तक आंदोलन को ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। जब तक सरकार निरस्त किए गए पात्र मजदूरों के आवेदनों को स्वीकार नहीं करती, तब तक यूनियन आराम से नहीं बैठेगी। पाल सिंह ने बताया किया 13 फरवरी को ब्लॉक पिल्लूखेड़ा, उझाना और उचाना में प्रदर्शन किए जाएंगे। इस अवसर पर सुरेश कुमार, ईश्वर हथो, गेजो देवी सिंसर, सतबीर सिंह, गुलाबो देवी और संतोष भी मौजूद रहे।
[ad_2]