in

मकर संक्राति के दिन खिली धूप, लोगों को मिली ठंड से राहत, जानिए मौसम का अपडेट Haryana News & Updates

मकर संक्राति के दिन खिली धूप, लोगों को मिली ठंड से राहत, जानिए मौसम का अपडेट Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

फरीदाबाद में सोमवार को धूप निकली. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली. वहीं वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ. हालांकि, 15-16 जनवरी को फिर से ठंड बढ़ने और बारिश की संभावना जताई गई है.

फरीदाबाद: फरीदाबाद में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड से लोग परेशान थे, लेकिन सोमवार से मौसम ने राहत दी है. शनिवार की बारिश और कोहरे के कारण ठंड से लोगों को राहत मिली. रविवार को लोग सूरज की एक झलक पाने के लिए तरस रहे थे, लेकिन सोमवार को मौसम साफ हुआ और धूप खिली, जिससे ठंड में कमी आई. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंच गया.

वहीं, मंगलवार यानी मकर संक्रांति के दिन भी धूप की किरणें सुबह से फरीदाबाद में दिखाई दीं, जिससे लोगों को ठंड से आराम मिला. शहरवासियों ने धूप में बैठकर गर्मी का आनंद लिया, विशेष रूप से शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चे घर की छत पर धूप में खेलते हुए देखे गए.

AQI में दिखा सुधार
स्मार्ट सिटी में पिछले कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में भी सुधार देखा गया है. रविवार को एक्यूआई 149 था, जो सोमवार को घटकर 126 पर पहुंच गया. इससे वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ और लोगों को ताजगी महसूस हुई.

बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए मौसम की स्थिति को लेकर अनुमान जारी किया है. आज मौसम साफ रहेगा और धूप रहेगी, लेकिन 15 और 16 जनवरी को फिर से ठंड बढ़ सकती है. इन दोनों दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड फिर बढ़ सकती है. इस तरह मंगलवार को मिली राहत ने फरीदाबाद के निवासियों को सर्दी से थोड़ी राहत दी और अगले कुछ दिनों में मौसम के और बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.

homeharyana

मकर संक्राति के दिन खिली धूप, लोगों को मिली ठंड से राहत, जानिए मौसम का अपडेट

[ad_2]

Adani group stocks in limelight; Adani Power surges over 19% Business News & Hub

Adani group stocks in limelight; Adani Power surges over 19% Business News & Hub

युवा बल्लेबाज लाई ICC रैंकिंग में सुनामी, डेब्यू के बाद ही लगाई 52 पायदान की छलांग – India TV Hindi Today Sports News

युवा बल्लेबाज लाई ICC रैंकिंग में सुनामी, डेब्यू के बाद ही लगाई 52 पायदान की छलांग – India TV Hindi Today Sports News