मकर संक्रांति पर भूल कर भी ना करें ये चीजें दान, वरना बाद में होगा पछतावा Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

सनातन धर्म में मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के व्रत दोनों का ही खास महत्व माना गया है. वहीं पंचांग के अनुसार, इस बार 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है,ओर जिस दिन विष्णु जी को समर्पित षटतिला एकादशी के व्रत का संयोग भी बन रहा है.ऐसे में इस दिन लोगों को किन बातों का ध्यान रखना ओर किन चीजों दान करना है.इन सभी बातों का ध्यान रखें 

सनातन धर्म में मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के व्रत दोनों का ही खास महत्व माना गया है. वहीं पंचांग के अनुसार, इस बार 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है और खास बात ये है कि इस दिन विष्णु जी को समर्पित षटतिला एकादशी के व्रत का संयोग भी बन रहा है. ऐसे में इस दिन लोगों को किन बातों का ध्यान रखना है और किन चीजों दान करना है. इन सभी बातों को लेकर अंबाला की ज्योतिषाचार्य पंडित दीपलाल जयपुरी ने लोकल 18 को कुछ जरूरी बातें बताई हैं.

लोकल 18

अंबाला के ज्योतिषाचार्य पंडित दीपलाल जयपुरी ने बताया कि इस वर्ष मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति का पुण्य काल सुबह 9:03 बजे से शाम 5:46 बजे तक रहेगा. वहीं महा पुण्य काल सुबह 9:03 बजे से सुबह 10:48 बजे तक रहेगा. इस समय स्नान और दान करने से व्यक्ति के पाप नष्ट होते हैं और धन धान्य में वृद्धि होती है, लेकिन इन बातों का खास ध्यान रखें.

लोकल 18

इस बार 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति यानी षटतिला एकादशी पर चावल, अनाज, प्याज, नमक, लहसुन और दालों को खाने से बचें. इसके अलावा कोई भी तामसिक चीज का सेवन न करें. साथ ही खाना बनाने के लिए तिल के तेल, सरसों के तेल, कैनोला के तेल और सोयाबीन के तेल का इस्तेमाल न करें. इससे न सिर्फ विष्णु जी आपसे नाराज हो सकते हैं, बल्कि षटतिला एकादशी पूजा का भी फल नहीं मिलेगा

Add News18 as
Preferred Source on Google

लोकल 18

मकर संक्रांति यानी षटतिला एकादशी पर आप तिल, गुड़, मूंगफली, मौसमी फल, मौसमी सब्जियां, साबूदाना, कुट्टू से बनी चीजें, दूध, नारियल और सिंघाड़े खा सकते हैं. इसके अलावा खाने में सेंधा नमक, घी, जैतून के तेल या सूरजमुखी के तेल का इस्तेमाल करें.

लोकल 18

14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति यानी षटतिला एकादशी पर अनाज (विशेषकर चावल), लोहे का सामान, नमक, तामसिक भोजन, नुकीली वस्तुएं और तेल का दान करने से बचें. इससे न सिर्फ घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी, बल्कि पाप भी लग सकता हैं.

लोकल 18

मकर संक्रांति यानी षटतिला एकादशी पर आप फल, सब्जी, वस्त्र, धार्मिक वस्तु, जल, गुड़, तिल, दूध, धन, छाता, चप्पल, मूंगफली और पीले रंग की चीजों का दान कर सकते हैं, जिससे आपको पुण्य की प्राप्ति होगी.

homefamily-and-welfare

मकर संक्रांति पर भूल कर भी ना करें ये चीजें दान, वरना बाद में होगा पछतावा

[ad_2]