in

मई में छंटनी के बाद Microsoft फिर चलाने जा रहा नौकरियों पर कैंची, सड़क पर आएंगे हजारों स्टाफ Business News & Hub

मई में छंटनी के बाद Microsoft फिर चलाने जा रहा नौकरियों पर कैंची, सड़क पर आएंगे हजारों स्टाफ Business News & Hub

Microsoft Layoffs: टेक क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट एक और राउंड की छंटनी करने जा रही है, जिसमें हजारों नौकरियों पर कैंची चलाई जाएगी. इससे पहले मई के महीने में हजारों स्टाफ को बाहर निकाला गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के सेल्स डिविजन में ये छंटनी होने जा रही है. टेक कंपनी में कर्मचारियों की फिर से छंटनी की खबर ऐसे वक्त पर आयी है जब ये पूरी तरह से रीशेप कर रही है, और ज्यादा से ज्यादा निवेश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर किया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट में ये छंटनी अगले महीने हो सकती है. इसमें सबसे ज्यादा सेल्स टीम के लोग प्रभावित होंगे. हालांकि, बाकी डिविजन के लोगों पर भी गाज गिर सकती है. 

मई में हुई थी छंटनी

गौरतब है कि माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इससे पहले मई के महीने में छंटनी हुई थी, जिसमें अलग-अलग विभाग से करीब छह हजार कर्मचारियों को बाहर किया गया था. आज के बदलते इस टेक्नोलॉजी के दौर में माइक्रोसॉफ्ट ज्यादा फोकस पर एआई के ऊपर कर रहा है.

कंपनी की तरफ से अब ज्यादा निवेश डेटा सेंटर और एआई रिसर्च पर किया जा रहा है. पिछले साल के जून के डेटा के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के पास 2.28 लाख कर्चमारी काम कर रहे थे. ऐसी रिपोर्ट है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान माइक्रोसॉफ्ट की 6.6 लाख करोड़ यानी 80 बिलियन डॉलर पूंजीगत खर्च करने की योजना है. इसका एक  बड़ा हिस्सा कंपनी की तरफ से डेटा सेंटर के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर किया जाएगा. 

रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इस नई छंटनी की घोषणा जुलाई में की जा सकती है, क्योंकि उस समय माइक्रोसॉफ्ट का फाइनेंशियल ईयर खत्म हो चुका होगा. वैसे इस बारे में माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में तनाव से सोने-चांदी की बढ़ी चमक, जानें आज 19 जून 2025 को आपके शहर का भाव

 


Source: https://www.abplive.com/business/microsoft-to-layoffs-again-thousands-of-its-employees-says-report-2964971

खाना खाने की ये 6 आदत बढ़ा रही आपके पेट की गैस, आज से ही कर दें बंद Health Updates

खाना खाने की ये 6 आदत बढ़ा रही आपके पेट की गैस, आज से ही कर दें बंद Health Updates

Rohtak: PGI में बुजुर्ग महिला को लगा ऑक्सीजन सिलेंडर हुआ लीक, मची अफरा तफरी, ICU में  मरीज  Latest Haryana News

Rohtak: PGI में बुजुर्ग महिला को लगा ऑक्सीजन सिलेंडर हुआ लीक, मची अफरा तफरी, ICU में  मरीज Latest Haryana News