मंदी की मार झेल रहे सर्राफा बाजार में इस बार आएगा उछाल


ख़बर सुनें

जींद। सुस्त पड़ा सराफा बाजार त्यौहारी सीजन शुरू होते ही चहकने लगा है। व्यापारियों ने भी इसे भुनाने की पूरी तैयारी की है। इसके चलते इस बार लोगों के बजट का ध्यान रखते हुए कम कीमत वाली ज्वैलरी बाजार में उतारी है। आकर्षक डिजाइन और कम मूल्य से ग्राहक प्रभावित हो रहे हैं। सराफा में इस बार पहले से अधिक कारोबार की उम्मीद है।
सर्राफा बाजार में धनतेरस और दीपावली के दिन दुकानों में ज्यादा भीड़ न रहे, इसके लिए ग्राहकों ने अभी से ही बुकिंग शुरू कर दी है। पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण मंदी की मार झेल रहे सर्राफा कारोबारियों को इस सीजन से काफी उम्मीदें हैं। नवरात्रों में से ही करवा चौथ औ दीपावली की खरीददारी शुरू हो गई है। नवंबर के महीने में शादियों के साये भी शुरू हो जाएंगे। इसके लिए आने वाले दो तीन महीने सराफा बाजार में अच्छे काम की उम्मीद है। शादी के ऑर्डर भी आने शुरू हो गए हैं।
दिवाली से पहले ही महंगा हुआ सोना
हालांकि 26 सितंबर से पहले सोने का भाव 48 हजार रुपये प्रति तोला था, लेकिन अब सोने के भाव 1800 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 49800 रुपये पर पहुंच गया है। अभी दिवाली आने में तीन सप्ताह से ज्यादा समय बचा है, लेकिन उस समय तक सोने की कीमत में ओर ज्यादा उछाल होने की संभावना है।
बॉक्स
देवउठनी एकादशी से होती है मांगलिक कार्यों की शुरुआत
चातुर्मास 10 जुलाई से शुरू हुआ था और इसका समापन चार नवंबर को देवउठनी एकादशी पर होगा। देवउठनी एकादशी के दिन से ही विवाह, गृह प्रवेश जैसे सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है। शुभ मुहूर्त 21, 24, 25, 27 नवंबर को बने हैं। दिसंबर महीने में दो, सात, आठ, नौ और 14 दिसंबर को शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं।
कई दिनों से काफी मंदा चल रहा था लेकिन अब नवरात्र में काम निकला है। इस साल अक्तूबर में ही अधिकतर त्यौहार हैं। नवंबर में शादियां शुरू हो जाएंगी। इसलिए दो तीन महीने काम अच्छा रहने की उम्मीद है।
-दीपक सर्राफा व्यवसायी, जींद
नवरात्रों में हो चुका है काम शुरू
श्राद्धों के दिनों में सर्राफा बाजार बिल्कुल ठप पड़ा था। नवरात्र में दुकानों पर रौनक लौटने लगी थी। अब धीरे-धीरे ग्राहकों में भी इजाफा होने लगा है। अब तो दुकानों पर इतना काम आ गया है कि पूरा दिन फुर्सत ही नहीं मिल पा रही।
प्रदीप, सर्राफा व्यवसायी
आने लगे आर्डर
दीपावली के 25 दिन पहले गणेश-लक्ष्मी, चांदी के बर्तन और चांदी के सिक्कों के आर्डर आने शुरू हो गए हैं। नवंबर और दिसंबर के महीने में शादियों का दौर शुरू हो जाएगा। अब तो इस साल के अंत तक सर्राफा बाजार में तेजी रहेगी।
अनिल कुमार, सर्राफ
चांदी के सिक्कों की बढ़ेगी मांग
इस साल भी उन्हें गणेश-लक्ष्मी, चांदी के बर्तनों और चांदी के सिक्कों की मांग बढने की उम्मीद रहेगी, क्योंकि इनकी मांग बढ़ने से ही उनके कारोबार में इजाफा होगा। इस बाद दीपावली अक्तूबर महीने में ही है।
राजन, सर्राफा व्यवसायी

जींद। सुस्त पड़ा सराफा बाजार त्यौहारी सीजन शुरू होते ही चहकने लगा है। व्यापारियों ने भी इसे भुनाने की पूरी तैयारी की है। इसके चलते इस बार लोगों के बजट का ध्यान रखते हुए कम कीमत वाली ज्वैलरी बाजार में उतारी है। आकर्षक डिजाइन और कम मूल्य से ग्राहक प्रभावित हो रहे हैं। सराफा में इस बार पहले से अधिक कारोबार की उम्मीद है।

सर्राफा बाजार में धनतेरस और दीपावली के दिन दुकानों में ज्यादा भीड़ न रहे, इसके लिए ग्राहकों ने अभी से ही बुकिंग शुरू कर दी है। पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण मंदी की मार झेल रहे सर्राफा कारोबारियों को इस सीजन से काफी उम्मीदें हैं। नवरात्रों में से ही करवा चौथ औ दीपावली की खरीददारी शुरू हो गई है। नवंबर के महीने में शादियों के साये भी शुरू हो जाएंगे। इसके लिए आने वाले दो तीन महीने सराफा बाजार में अच्छे काम की उम्मीद है। शादी के ऑर्डर भी आने शुरू हो गए हैं।

दिवाली से पहले ही महंगा हुआ सोना

हालांकि 26 सितंबर से पहले सोने का भाव 48 हजार रुपये प्रति तोला था, लेकिन अब सोने के भाव 1800 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 49800 रुपये पर पहुंच गया है। अभी दिवाली आने में तीन सप्ताह से ज्यादा समय बचा है, लेकिन उस समय तक सोने की कीमत में ओर ज्यादा उछाल होने की संभावना है।

बॉक्स

देवउठनी एकादशी से होती है मांगलिक कार्यों की शुरुआत

चातुर्मास 10 जुलाई से शुरू हुआ था और इसका समापन चार नवंबर को देवउठनी एकादशी पर होगा। देवउठनी एकादशी के दिन से ही विवाह, गृह प्रवेश जैसे सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है। शुभ मुहूर्त 21, 24, 25, 27 नवंबर को बने हैं। दिसंबर महीने में दो, सात, आठ, नौ और 14 दिसंबर को शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं।

कई दिनों से काफी मंदा चल रहा था लेकिन अब नवरात्र में काम निकला है। इस साल अक्तूबर में ही अधिकतर त्यौहार हैं। नवंबर में शादियां शुरू हो जाएंगी। इसलिए दो तीन महीने काम अच्छा रहने की उम्मीद है।

-दीपक सर्राफा व्यवसायी, जींद

नवरात्रों में हो चुका है काम शुरू

श्राद्धों के दिनों में सर्राफा बाजार बिल्कुल ठप पड़ा था। नवरात्र में दुकानों पर रौनक लौटने लगी थी। अब धीरे-धीरे ग्राहकों में भी इजाफा होने लगा है। अब तो दुकानों पर इतना काम आ गया है कि पूरा दिन फुर्सत ही नहीं मिल पा रही।

प्रदीप, सर्राफा व्यवसायी

आने लगे आर्डर

दीपावली के 25 दिन पहले गणेश-लक्ष्मी, चांदी के बर्तन और चांदी के सिक्कों के आर्डर आने शुरू हो गए हैं। नवंबर और दिसंबर के महीने में शादियों का दौर शुरू हो जाएगा। अब तो इस साल के अंत तक सर्राफा बाजार में तेजी रहेगी।

अनिल कुमार, सर्राफ

चांदी के सिक्कों की बढ़ेगी मांग

इस साल भी उन्हें गणेश-लक्ष्मी, चांदी के बर्तनों और चांदी के सिक्कों की मांग बढने की उम्मीद रहेगी, क्योंकि इनकी मांग बढ़ने से ही उनके कारोबार में इजाफा होगा। इस बाद दीपावली अक्तूबर महीने में ही है।

राजन, सर्राफा व्यवसायी

.


What do you think?

घर में घुसकर तोड़फोड़, महिलाओं से मारपीट का आरोप

स्कूटी सवार महिला को कार ने मारी टक्कर