{“_id”:”683ef6daae4db3ea270188f9″,”slug”:”a-letter-of-kidnapping-of-children-was-found-in-a-temple-in-hisar-2025-06-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मंदिर में मिला एक लेटर: 100 लोगों के अपहरण की लिखी थी बात, लापता बेटे का पिता पहुंचा IG कार्यालय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार में एक मंदिर में 100 लोगों के अपहरण को लेकर एक पत्र मिला है जिसमें हरियाणा के एक लड़के का नाम है जिसके बाद लड़के का पिता हिसार आईजी कार्यालय पहुंच गया। डिटेल में पढ़ें खबर…
आईजी कार्यालय पहुंचा लापता लड़के का पिता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेड स्क्वेयर मार्केट के शिव मंदिर में 30 मई की सुबह मिले खाकी रंग के लेटर में अपने बेटे का नाम लिखे होने की जानकारी मिलने के बाद रेवाड़ी के रितेश गुलाटी हिसार पहुंचे। वह आईजी कार्यालय में पहुंचे तथा लेटर पर चल रही जांच के बारे में पूछताछ की। उन्होंने अपने लापता बेटे की तलाश के लिए गुहार लगाई। रेवाड़ी निवासी रितेश गुलाटी ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि मेरा बेटा 11 अक्तूबर 2019 से लापता है। हिसार के मंदिर में एक चिठ्ठी मिली थी जिसमें 100 बच्चों के अपहरण की बात कही गई थी। जिसमें मेरे बेटे का नाम लिख कर जिक्र किया गया था। चिठ्ठी में लिखा गया था कि हमने 100 बच्चों का अपहरण कर उन्हें पाकिस्तान व दुबई भेजने की बात कही थी। पुलिस ने सहयोग का भरोसा दिलाया है।
Trending Videos
मंदिर में मिला था लिफाफा
30 मई को शुक्रवार सुबह पंडित सुरेश ने रोजाना की तरह मंदिर के कपाट खोले तो एक खाकी रंग का लिफाफा मिला। शुरू में उन्हें लगा कि किसी ने मन्नत मांगी होगी। साफ-सफाई करने के दौरान लेटर देखा तो इस पर आईजी ऑफिसर हिसार लिखा था। खाकी रंग के लिफाफे में कॉपी के चार पेज थे जिन पर नीले रंग के बॉल पेन से ढाई पेज पर लिखा हुआ था। लेटर लिखने वाले ने अपने व अपने परिवार की जान का खतरा बताते हुए लिखा कि लोगों को अगवा करने वाले गिरोह से खतरा है।
[ad_2]
मंदिर में मिला एक लेटर: 100 लोगों के अपहरण की लिखी थी बात, लापता बेटे का पिता पहुंचा IG कार्यालय