in

मंथली केस: धरी रह गई चार्जशीट, पूरण कुमार के गनमैन सुशील को मिली जमानत, एसपी ने कही ये बात Latest Haryana News

मंथली केस: धरी रह गई चार्जशीट, पूरण कुमार के गनमैन सुशील को मिली जमानत, एसपी ने कही ये बात  Latest Haryana News

[ad_1]

एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन और शराब कारोबारी से ढाई लाख मंथली मांगने के आरोपी सुशील कुमार की जमानत शनिवार को एडीजे कपिल राठी की कोर्ट ने मंजूर कर ली। हैरानी की बात है कि एसआईटी 13 दिन पहले तैयार हो चुकी चार्जशीट की कमियां दूर कराकर इसे कोर्ट में दाखिल नहीं कर पाई। जमानत का आधार भी यही बना।

शनिवार को ही सुशील कुमार ने अधिवक्ता के माध्यम से एडीजे कपिल राठी की कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। आरोपी पक्ष के वकील जोगिंदर सिंह चंदेला ने कोर्ट में कहा कि हवलदार सुशील कुमार 60 दिन से जेल में बंद है। एसआईटी अभी तक चार्जशीट भी दाखिल नहीं कर पाई है। वकील ने दावा किया कि एसआईटी के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। होता तो इतना वक्त नहीं लगता और चार्जशीट पहले ही दाखिल कर दी जाती। कोर्ट ने एसआईटी प्रभारी डीएसपी गुलाब सिंह से स्टेटस रिपोर्ट तलब की, जिसमें बताया गया कि अभी जांच पेंडिंग है।

कोर्ट ने चार्जशीट नहीं आने के आधार पर सुशील की जमानत मंजूर कर ली। सुशील की पत्नी सोनी देवी ने जेल, प्रशासन और अदालतों को पत्र लिखकर रोहतक की सुनारिया जेल में बंद सुशील की जान को खतरा बताया था। इसके बाद चार नवंबर को उसे अंबाला जेल भेजा गया था। तब से वह वहीं बंद है।

सात अक्तूबर को हुई थी गिरफ्तारी

रोहतक के शराब कारोबारी प्रवीण बंसल ने छह अक्तूबर को अर्बन एस्टेट थाने में गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(3) के तहत मंथली मांगने और न देने पर झूठे केस में फंसाने का मामला दर्ज कराया था। अगले ही दिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। सात अक्तूबर को ही एडीजीपी पूरण कुमार ने चंडीगढ़ में आत्महत्या कर ली थी। बाद में, प्रकरण की जांच डीएसपी गुलाब सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी को सौंपी गई। एसआईटी ने जांच के दौरान सुशील पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा-7 भी जोड़ी।

[ad_2]
मंथली केस: धरी रह गई चार्जशीट, पूरण कुमार के गनमैन सुशील को मिली जमानत, एसपी ने कही ये बात

पंचकूला पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा:  वाणिज्यिक मात्रा में लोमोटिल की 1320 गोलियां बरामद की, रिमांड के दौरान होगी पूछताछ – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा: वाणिज्यिक मात्रा में लोमोटिल की 1320 गोलियां बरामद की, रिमांड के दौरान होगी पूछताछ – Panchkula News Chandigarh News Updates

China’s jets directed fire-control radar at Japanese aircraft over international waters, Tokyo says Today World News

China’s jets directed fire-control radar at Japanese aircraft over international waters, Tokyo says Today World News