मंथन : शिक्षा विभाग ने शुरू की परीक्षा परिणाम की समीक्षा, मांगी रिपोर्ट


ख़बर सुनें

सोनीपत। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षा विभाग ने समीक्षा शुरू कर दी है। इसको लेकर सभी स्कूलों के परीक्षा परिणाम का रिकॉर्ड मांगा है। यह रिकॉर्ड ब्लॉकस्तर पर देना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम कमजोर रहा है, उनके कारणों पर मंथन किया जाएगा। ताकि आगामी परीक्षा को लेकर बेहतर तैयारी करवाई जा सके।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में हुई थी। इसमें 12वीं कक्षा परीक्षा परिणाम 15 जून को जारी किया गया था। इसमें 15584 विद्यार्थियों में से 13382 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 1559 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट आई थी। जिले का परीक्षा परिणाम 87.40 फीसदी रहा था। इस परीक्षा परिणाम के साथ सोनीपत प्रदेश में 13वें स्थान पर रहा था। जबकि 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 17 जून को जारी किया गया था, जिसमें जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 85.06 फीसदी परिणाम के साथ जिले को प्रदेश में पहले अव्वल स्थान मिला था। 10वीं कक्षा में 17926 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इनमें से 15248 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे और 1049 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट आई थी। बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कई राजकीय स्कूलों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं कई विद्यालय ऐसे हैं, जिनका परीक्षा परिणाम कमजोर रहा है। शिक्षा विभाग ने अब ऐसे स्कूलों का रिकॉर्ड मांगा है, ताकि परिणाम की समीक्षा की जा सके। जिसमें विद्यालयों से परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों की संख्या, उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण, कंपार्टमेंट के साथ ही विषयवार परिणाम का ब्योरा मांगा है।
कमजोर व बेहतर परिणाम देने वाले स्कूलों को किया जाएगा चिह्नित
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से बोर्ड परीक्षा परिणाम का आंकड़ा जुटाकर उनके ब्लॉक की रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें कमजोर या बेहतर परीक्षा परिणाम वाले सरकारी स्कूलों को चिह्नित किया जाएगा। शिक्षा अधिकारियों की मानें तो परीक्षा परिणाम को लेकर की जाने वाली समीक्षा के बाद कमजोर रहे परिणाम के कारणों पर मंथन किया जाएगा। जिसके बाद आगामी परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए कदम उठाए जाएंगे। साथ ही कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाओं को भी जांचा जाएगा।
इस आधार पर देनी होगी रिपोर्ट
-स्कूल में शिक्षकों व विद्यार्थियों की संख्या कितनी है।
-कौन से ऐसे विषय हैं, जिनके शिक्षक नहीं हैं।
-स्कूल में बिजली-पानी की क्या व्यवस्था है।
-स्कूल शहरी या ग्रामीण एरिया में स्थित है।
-स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले शहरी व ग्रामीण विद्यार्थियों की संख्या कितनी है।
-स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पारिवारिक स्थिति कैसी है।
-स्कूल में साल भर विद्यार्थी व शिक्षकों की उपस्थिति कितनी रही।
वर्जन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड गत माह 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर चुका है। जिले में 10वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। परीक्षा परिणाम में सोनीपत प्रदेश में पहले स्थान पर रहा, जबकि 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला 13वें स्थान पर रहा है। राजकीय स्कूलों के परीक्षा परिणाम की समीक्षा की जा रही है। इस बारे में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम कमजोर रहा है, उसके कारणों पर मंथन किया जाएगा। ताकि आगामी परीक्षा में परिणाम सुधारने की दिशा में कदम उठाए जा सकें।
-कौशल्या रानी, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत

सोनीपत। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षा विभाग ने समीक्षा शुरू कर दी है। इसको लेकर सभी स्कूलों के परीक्षा परिणाम का रिकॉर्ड मांगा है। यह रिकॉर्ड ब्लॉकस्तर पर देना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम कमजोर रहा है, उनके कारणों पर मंथन किया जाएगा। ताकि आगामी परीक्षा को लेकर बेहतर तैयारी करवाई जा सके।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में हुई थी। इसमें 12वीं कक्षा परीक्षा परिणाम 15 जून को जारी किया गया था। इसमें 15584 विद्यार्थियों में से 13382 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 1559 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट आई थी। जिले का परीक्षा परिणाम 87.40 फीसदी रहा था। इस परीक्षा परिणाम के साथ सोनीपत प्रदेश में 13वें स्थान पर रहा था। जबकि 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 17 जून को जारी किया गया था, जिसमें जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 85.06 फीसदी परिणाम के साथ जिले को प्रदेश में पहले अव्वल स्थान मिला था। 10वीं कक्षा में 17926 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इनमें से 15248 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे और 1049 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट आई थी। बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कई राजकीय स्कूलों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं कई विद्यालय ऐसे हैं, जिनका परीक्षा परिणाम कमजोर रहा है। शिक्षा विभाग ने अब ऐसे स्कूलों का रिकॉर्ड मांगा है, ताकि परिणाम की समीक्षा की जा सके। जिसमें विद्यालयों से परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों की संख्या, उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण, कंपार्टमेंट के साथ ही विषयवार परिणाम का ब्योरा मांगा है।

कमजोर व बेहतर परिणाम देने वाले स्कूलों को किया जाएगा चिह्नित

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से बोर्ड परीक्षा परिणाम का आंकड़ा जुटाकर उनके ब्लॉक की रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें कमजोर या बेहतर परीक्षा परिणाम वाले सरकारी स्कूलों को चिह्नित किया जाएगा। शिक्षा अधिकारियों की मानें तो परीक्षा परिणाम को लेकर की जाने वाली समीक्षा के बाद कमजोर रहे परिणाम के कारणों पर मंथन किया जाएगा। जिसके बाद आगामी परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए कदम उठाए जाएंगे। साथ ही कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाओं को भी जांचा जाएगा।

इस आधार पर देनी होगी रिपोर्ट

-स्कूल में शिक्षकों व विद्यार्थियों की संख्या कितनी है।

-कौन से ऐसे विषय हैं, जिनके शिक्षक नहीं हैं।

-स्कूल में बिजली-पानी की क्या व्यवस्था है।

-स्कूल शहरी या ग्रामीण एरिया में स्थित है।

-स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले शहरी व ग्रामीण विद्यार्थियों की संख्या कितनी है।

-स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पारिवारिक स्थिति कैसी है।

-स्कूल में साल भर विद्यार्थी व शिक्षकों की उपस्थिति कितनी रही।

वर्जन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड गत माह 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर चुका है। जिले में 10वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। परीक्षा परिणाम में सोनीपत प्रदेश में पहले स्थान पर रहा, जबकि 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला 13वें स्थान पर रहा है। राजकीय स्कूलों के परीक्षा परिणाम की समीक्षा की जा रही है। इस बारे में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम कमजोर रहा है, उसके कारणों पर मंथन किया जाएगा। ताकि आगामी परीक्षा में परिणाम सुधारने की दिशा में कदम उठाए जा सकें।

-कौशल्या रानी, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत

.


What do you think?

ईगल्स ने बुल्स को 4-1 से दी मात, मस्तांग व वॉरियर्स के बीच बराबर रहा मुकाबला

भिवानी से देवसर अपने घर बाइक से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत