{“_id”:”690c7d0337e2d289d20b497d”,”slug”:”video-minister-vij-orders-inquiry-into-yamunanagar-bus-accident-strict-action-will-be-taken-against-the-culprits-2025-11-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मंत्री विज ने यमुनानगर बस हादसे की जांच के दिए आदेश, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यमुनानगर बस हादसे के मामले में परिवहन मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । मंत्री विज ने वीरवार को मीडिया कर्मियों द्वारा यमुनानगर के प्रतापनगर में हुई दुखद बस दुर्घटना के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि हादसे की हर संभावना से जांच की जाए, चाहे वह बस की तकनीकी स्थिति से संबंधित हो या चालक की लापरवाही से, उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर यदि गलती पाई जाती है तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वीरवार सुबह यमुनानगर के प्रतापनगर में एक बस में चढ़ने के दौरान कुछ छात्राएं फिसलकर नीचे गिर गईं, इसमें एक छात्रा की मृत्यु हो गई तथा अन्य घायल हो गईं। घायल छात्राओं का उपचार जारी है।