मंत्री महेश जोशी के नाम पर कांग्रेस कार्यकर्ता से 50 लाख की ठगी, चेयरमैन बनाने का झांसा


सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के खास और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के नाम से 50 लाख रुपये की ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात फतेहपुर (सीकर) के एक पार्षद के साथ हुई है। जिसमें उसे किसी निगम का चेयरमैन बनाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने 50 लाख रुपए ठग लिए।

 

Jaipur News
मंत्री महेश जोशी के नाम पर कांग्रेस कार्यकर्ता से ठगी का मामला सामने आया है
जयपुर: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं। मंत्री महेश जोशी के नाम एक शख्स ने कांग्रेस कार्यकर्ता से 50 लाख रुपये ऐंठ लिए। रुपये ठगने वाले ने खुद को डॉ. महेश जोशी का रिश्तेदार बताया और कांग्रेस कार्यकर्ता को निगम में चेयरमैन बनाने का झांसा दिया। 50 लाख रुपये लेने के बाद जब कई दिनों तक चेयरमैन नहीं बनाया तो कांग्रेसी कार्यकर्ता को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित विकायत हुसैन सीकर जिले के फतेहपुर का रहने वाला है। पिछले कुछ सालों से वह जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में परिवार सहित रहता है। विकायत हुसैन ने झोटवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

भाई को चेयरमैन बनाने के लिए हुई थी डील

परिवादी विकायत का कहना है कि एक परिचित के माध्यम से वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात नितम शर्मा से हुई। नितम ने खुद को डॉ. महेश जोशी का समधी बताया था। दोस्ती होने के बाद विकायत ने अपने बुआ के लड़के आबिद अली निगम या बोर्ड में चेयरमैन बनाने की बात की जो कि फतेहपुर में 5-6 बार पार्षद रह चुका है। इस पर नितम ने 70 लाख से लेकर 1 करोड़ का खर्चा बताया। परिवादी के मुताबिक, नितम शर्मा ने दावा किया कि उनकी कही हुई बात को महेश जोशी टालते नहीं हैं। 50 लाख रुपये एडवांस में मांगे और बाकी रकम बाद देने की बात कही थी।

मंत्री से मिलवाया, आश्वासन भी मिला

पीड़ित विकायत हुसैन का कहना है कि नितम के कहने पर उसने अपने बुआ के लड़के आबिद अली को जयपुर बुलाया। नितम से मुलाकात और बात होने के बाद वह मंत्री महेश जोशी के घर लेकर गया। वहां बायोडाटा देते हुए नितम शर्मा ने मंत्री महेश जोशी से आबिद अली का पूरा परिचय करवाया। यह भी कहा कि इसे कहीं बोर्ड का नियम में चेयरमैन बनवाओ। इस पर मंत्री ने कहा था कि वे यह फाइल मुख्यमंत्री जी को भेज देंगे और कोशिश करेंगे।

पीसीसी के बाहर धरना भी दिया था विकायत ने

करीब 15 दिन पहले 26 मई को विकायत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना दिया। उसने अपने हाथ में एक तख्ती भी ले रखी थी, जिसमें लिखा था कि महेश जोशी पैसे वापस दो। काफी देर तक धरना देने के बाद विकायत को वहां से हटा दिया गया था। बाद में महेश जोशी ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी कि यह व्यक्ति उनकी छवि खराब कर रहा है। इस पर पुलिस ने विधायकपुरी थाने में विकायत के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की थी। अब पीड़ित ने झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर 50 लाख रुपए वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ठगी हुई है तो FIR कराओ, जांच होगी

इस मामले पर मंत्री महेश जोशी का कहना है कि उन्होंने पीड़ित व्यक्ति से पहले ही कह दिया था कि अगर किसी ने उसके साथ ठगी की है तो वह मुकदमा दर्ज कराएं। महेश जोशी ने कहा कि नितम नाम का कोई व्यक्ति उनका समधी नहीं है और ना ही वे उसे जानते हैं। अगर धोखाधड़ी हुई है तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जानी चाहिए। पुलिस मामले की जांच करेगी। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

.


What do you think?

टीम इंडिया का पलटवार… रहाणे और शार्दुल ठाकुर के अर्धशतकों ने फॉलोऑन से बचाया

रोहित शर्मा की अगले 2 दिन बढ़ेगी टेंशन, बारिश फाइनल में डालेगी खलल