in

‘मंत्री जी, प्रश्नकाल में शेरो शायरी नहीं होती’, लोकसभा स्पीकर ने खट्टर से कहा – India TV Hindi Politics & News

‘मंत्री जी, प्रश्नकाल में शेरो शायरी नहीं होती’, लोकसभा स्पीकर ने खट्टर से कहा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
मनोहर लाल खट्टर और ओम बिरला।

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से कहा कि उन्हें सदन में प्रश्नकाल के दौरान शेरो शायरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान खट्टर को उस वक्त टोका जब ऊर्जा मंत्री ने एक पूरक प्रश्न का उत्तर देने के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक शायरी पढ़ी।

वह कांग्रेस के लोकसभा के सदस्य हरीश मीणा के पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। इस पर बिरला ने कहा, ‘‘मंत्री जी, प्रश्नकाल में शेरो शायरी नहीं होती।’’

विपक्ष सदस्यों ने ‘पादरियों पर हमले’ को लेकर लोकसभा में नारेबाजी की

वहीं, कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में कैथोलिक पादरियों पर कथित हमले के विरोध में गुरुवार को लोकसभा में नारेबाजी की तथा सदन से बहिर्गमन किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की और कुछ सदस्य नारे लगाते हुए आसन के निकट पहुंच गए। उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दी और प्रश्नकाल काल शुरू कराया। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया।

कांग्रेस सदस्यों ने इस विषय को लेकर संसद परिसर में भी नारेबाजी की। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दावा किया कि विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मंगलवार को दो ईसाई पादरियों पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘‘अल्पसंख्यकों पर जिस तरह से हमला किया जा रहा है, उसकी यह एक और मिसाल है। संघ परिवार के लोग गिरजाघरों पर हमले कर रहे हैं। सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।’’

#

यह भी पढ़ें-

 

 

Latest India News



[ad_2]
‘मंत्री जी, प्रश्नकाल में शेरो शायरी नहीं होती’, लोकसभा स्पीकर ने खट्टर से कहा – India TV Hindi

E.U. chief says bloc ‘prepared to respond’ to Trump tariffs, but keeps door open for negotiations Today World News

E.U. chief says bloc ‘prepared to respond’ to Trump tariffs, but keeps door open for negotiations Today World News

Rajat Sharma’s Blog | वक्फ बिल पास : मोदी दूसरे नेताओं से अलग क्यों हैं ? – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | वक्फ बिल पास : मोदी दूसरे नेताओं से अलग क्यों हैं ? – India TV Hindi Politics & News