[ad_1]
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा आज बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग मामले में विरोधियों पर खूब बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि जो विरोधी पहले खुद बिक्रम मजीठिया को पकड़ने व उनके खिलाफ कार्रवाई की बातें करते थे, आज वही आम आदमी पार्टी (AAP) की कार्रवाई का वि
.
लेकिन इसी बीच एक हास्यप्रद घटना भी घटी। दरअसल, हरपाल चीमा की तरफ से बिक्रम मजीठिया ड्रग मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 बजे बुलाई गई थी। मीडिया को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की जगह आम आदमी पार्टी का दफ्तर बताया। जब सारा मीडिया मंत्री चीमा का इंतजार कर रहा था, तभी वे पंजाब भवन पहुंच गए। जब वहां किसी को ना पाया तो उन्होंने आम आदमी पार्टी की मीडिया टीम को इसकी जानकारी दी।
नेताओं की ऑडियो-वीडियो सुनाई
अंत में स्पष्ट हुआ कि प्रेस-मीटिंग का वेन्यू पार्टी दफ्तर रखा गया था। जिसके बाद मंत्री चीमा कुछ देर में ही पार्टी दफ्तर पहुंच गए और खुद ही उन्होंने मीडिया के सामने इस घटना का जिक्र किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने के बाद वह विरोधियों पर बरसे और उनके बयानों का विरोध किया। उन्होंने सभी नेताओं की ऑडियो-वीडियो भी सुनाई, जिसमें सभी ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई की बातें कही थीं।
अकाली-भाजपा सरकार के समय आया नशा
हरपाल चीमा ने आरोप लगाया कि पंजाब में नशा 2007 से लेकर 2017 के बीच आया। पंजाब में अकाली दल व भाजपा के गठजोड़ की सरकार रही। पूरे 10 साल दोनों पार्टियों ने पंजाब पर राज किया। जब भी पंजाब की हिस्ट्री लिखी जाएगी, इन सालों में इस घटना का जिक्र जरूर किया जाएगा।
विरोधी नेता, जिन पर हरपाल चीमा ने साधा निशाना।
चार विरोधियों पर निशाना
प्रताप सिंह बाजवा – हरपाल चीमा ने कहा- कांग्रेस ने उन्हें विपक्ष के नेता एप्वाइंट किया हुआ है। लेकिन वह उन्हें क्या कहें, दोगला या कुछ और। 19 सितंबर, 2016 को पट्टी में प्रताप सिंह बाजवा ने कहा- उन्होंने तरनतारन में पट्टी के लोगों सामने कहा था कि जब उनकी सरकार आएगी तो वे बिक्रम मजीठिया के गले में रस्सा डाल उसे पट्टी के सीआईए स्टाफ के सामने लेकर जाएंगे।
लेकिन जब मान सरकार ने एक्शन लिया तो, अब उन्हें करप्ट सरकार कहा जा रहा है।
सुखपाल खैहरा- हरपाल चीमा ने सुखपाल खैहरा की ऑडियो सुनाई, जिसमें वह अकाली दल के वर्करों से कह रहे थे- आपके सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के ड्रग्स माफिया के साथ रिश्ते हैं। उनका ड्रग माफिया के साथ कनैक्शन है। इसलिए बेहतर होगा कि सभी अपने आगू बिक्रम मजीठिया के घर के बाहर जाकर प्रदर्शन करो।
चरणजीत सिंह चन्नी– हरपाल चीमा ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने बतौर 111 दिन सीएम बनकर काम किया। इसके लिए संविधान के मुताबिक काम करने की कसम खाई थी। वह पहले बिक्रम मजीठिया के खिलाफ बोलते थे, अब कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं।
हरपाल चीमा के अनुसार चन्नी ऑडियो में कह रहे हैं- बिक्रम मजीठिया, जिसने पंजाब में नशे फैलाया, वे चाहे बिक्रम है या कोई और सरकार ने अपना काम करना है।
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू- हरपाल चीमा ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब वह कांग्रेस में थे तो बिक्रम मजीठिया को गांवों में नशा पहुंचाने वाला बताते थे। उन्हें जेल से बाहर ना आने की बात करते थे, लेकिन अब रवनीत सिंह बिट्टू के शब्द बदल रहे हैं।
राजनीति से लोगों का विश्वास उठा
हरपाल चीमा ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि आज इन नेताओं के कारण ही लोगों का राजनीति से विश्वास उठा रहा है। आज आम जनता राजनेताओं की बात मानने को तैयार नहीं हैं। इन नेताओं को एक बार पंजाब के प्रति अपनी जिम्मेदारी का सोचना चाहिए।
[ad_2]
मंत्री चीमा प्रेस कॉन्फ्रेंस वेन्यू पर हुए कनफ्यूज: पार्टी दफ्तर की बजाय, पंजाब भवन पहुंचे; मजीठिया अरेस्ट मामले में विरोधियों को घेरा – Chandigarh News