in

मंडी सांसद और बॉलीवुड एक्टर कंगना पर भड़के कांग्रेसी MLA: परगट सिंह बोले-ऐसे लोगों का समाज बाईकॉट करे, कंगना जैसे लोग नफरत फैलाते हैं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

मंडी सांसद और बॉलीवुड एक्टर कंगना पर भड़के कांग्रेसी MLA:  परगट सिंह बोले-ऐसे लोगों का समाज बाईकॉट करे, कंगना जैसे लोग नफरत फैलाते हैं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जालंधर वेस्ट से विधायक परगट सिंह।

#

हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रतौन की फिल्म इमरजेंसी इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने कहा- समाज को कंगना कनौत का बाइकॉट कर देना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोगों को तो मुंह भी नहीं लगाना चाहिए।

.

कंगना रनौत जैसे लोग जो अपनी आस्था की परवाह किए बिना नफरत फैलाते हैं। उन्हें देश के नागरिकों को नजरअंदाज करना चाहिए। ये सारी बातें उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर की गई एक पोस्ट में कही है। बता दें कि कंगना रतौन की फिल्म इमरजेंसी पर अभी तक कोर्ट का फैसला नहीं आया है। जिसके चलते फिल्म की रिलीज अभी बाधित हो गई है।

फिल्म इमरजेंसी का पोस्टर।

#

6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी ‘इमरजेंसी’

इससे पहले कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से क्लीयरेंस ही नहीं मिला। फिल्म में कंगना देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। कई सिख धार्मिक संगठनों ने इस फिल्म की आलोचना की और इसके खिलाफ प्रदर्शन किए।

#

इन संगठनों का दावा है कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है और गलत जानकारी फैला सकती है। इन सब वजहों से फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। सेंसर बोर्ड ने इससे विवादित सीन हटाने का आदेश दिया है। इसे लेकर कंगना ने कहा है कि वो अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए कोर्ट में लड़ेंगी और इसे बिना किसी काट-छांट के रिलीज करेंगी, क्योंकि वे तथ्यों को बदलना नहीं चाहती हैं।

[ad_2]
मंडी सांसद और बॉलीवुड एक्टर कंगना पर भड़के कांग्रेसी MLA: परगट सिंह बोले-ऐसे लोगों का समाज बाईकॉट करे, कंगना जैसे लोग नफरत फैलाते हैं – Jalandhar News

Haryana BJP List: कम नहीं हो रही BJP की मुश्किलें, अब पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने छोड़ी पार्टी, महम सीट पर भी बगावत Haryana News & Updates

Haryana BJP List: कम नहीं हो रही BJP की मुश्किलें, अब पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने छोड़ी पार्टी, महम सीट पर भी बगावत Haryana News & Updates

11 सितंबर को धूम मचाएगा 108MP कैमरा और AI फीचर्स वाला 5G फोन, बेहद कम होगी कीमत Today Tech News

11 सितंबर को धूम मचाएगा 108MP कैमरा और AI फीचर्स वाला 5G फोन, बेहद कम होगी कीमत Today Tech News