in

मंडी में चला सफाई अभियान : अतिक्रमण करने वालों को दिखाया बाहर का रास्ता Chandigarh News Updates

मंडी में चला सफाई अभियान : अतिक्रमण करने वालों को दिखाया बाहर का रास्ता Chandigarh News Updates

[ad_1]

Cleanliness drive carried out in the market: Encroachers were shown the way out



चंडीगढ़। सेक्टर-26 की मंडी में शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसमें नगर निगम और कमेटी के अधिकारी व कर्मचारियों ने मिलकर सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक मंडी का कोना-कोना साफ करवाया। इस दौरान मंडी कमेटी व नगर निगम की अधिकारियों की उपस्थिति में मंडी में अतिक्रमण करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की। करीब 25 रेहड़ी-फड़ी वालों को मंडी से बाहर का रास्ता दिखाया गया। वहीं, कृषि सचिव हरि कालीक्कट ने मंडी के प्रशासक पवित्र सिंह को निर्देशित किया कि अतिक्रमण मुक्त एरिया में दोबारा अतिक्रमण न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।

Trending Videos

सफाई के दौरान अधिकारियों ने मंडी में बने महिला शौचालय की भी जांच कराई। इसमें काफी ज्यादा सामान स्टोर किया पाया गया। मौके पर सारा सामान बाहर निकलवाकर शौचालय की सफाई कराई गई। चेतावनी दी गई कि अगर अवैध तरीके से मंडी में किसी भी जगह पर अतिक्रमण या कब्जा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि मंडी में चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने दो दिन पहले औचक निरीक्षण कर व्यवस्था जांची थी। मंडी में गंदगी और अतिक्रमण को लेकर उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था सुधार करने का निर्देश दिया था। इसके बाद कृषि सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में मंडी में शनिवार को सफाई और अतिक्रमण हटाने के विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया था।

#

[ad_2]
मंडी में चला सफाई अभियान : अतिक्रमण करने वालों को दिखाया बाहर का रास्ता

Rohtak News: गुणवत्तापरक शोध कार्य के लिए शोध के मूल को समझें शोधार्थी  Latest Haryana News

Rohtak News: गुणवत्तापरक शोध कार्य के लिए शोध के मूल को समझें शोधार्थी Latest Haryana News

Bangladesh launches ‘Operation Devil Hunt’ after ex-minister’s supporters resist ‘vandalism’ Today World News

Bangladesh launches ‘Operation Devil Hunt’ after ex-minister’s supporters resist ‘vandalism’ Today World News