in

मंडी में चलती कार पर पहाड़ी से गिर मलबा: महिला की मौत, दो गंभीर घायल; कुल्लू से जा रहे थे चंडीगढ़ – Mandi (Himachal Pradesh) News Chandigarh News Updates

मंडी में चलती कार पर पहाड़ी से गिर मलबा:  महिला की मौत, दो गंभीर घायल; कुल्लू से जा रहे थे चंडीगढ़ – Mandi (Himachal Pradesh) News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हादसे के बाद सड़क पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार।

हिमाचल प्रदेश के मंडी में चली कार पर पहाड़ी से मलबा गिर गया। जिससे एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो व्यक्ति गंभीर रुपए से घायल हैं। हरियाणा नंबर की टैक्सी कार कर कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही थी।

.

हादसा किरतपुर-मनाली फोरलेन पर 4 मील के पास रविवार दोपहर 3 बजे हुआ है। के बाद पहाड़ी से मलबा कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा की एक टैक्सी पर गिर गया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

बुलडोजर से सड़क का मलबा हटवाते हुए पुलिस।

घायलों व मृतक की नहीं हुई पहचान

घटना के बाद एनएच के दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सड़क से मलबा हटवाया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया की हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग घायल हुए है। घायलों व मृतक की पहचान की जा रही। फिलहाल पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।

[ad_2]
मंडी में चलती कार पर पहाड़ी से गिर मलबा: महिला की मौत, दो गंभीर घायल; कुल्लू से जा रहे थे चंडीगढ़ – Mandi (Himachal Pradesh) News

अजरबैजान का रूस पर प्लेन पर फायरिंग का आरोप:  अजरबैजान के राष्ट्रपति बोले– क्रैश की असल वजह छिपाने झूठी कहानियां फैलाई, रूस गलती माने Today World News

अजरबैजान का रूस पर प्लेन पर फायरिंग का आरोप: अजरबैजान के राष्ट्रपति बोले– क्रैश की असल वजह छिपाने झूठी कहानियां फैलाई, रूस गलती माने Today World News

Azerbaijan accuses Russia of trying to hide causes of plane crash; says the plane was shot from Russia Today World News

Azerbaijan accuses Russia of trying to hide causes of plane crash; says the plane was shot from Russia Today World News