{“_id”:”6776d5a44bad80b6990d9b7f”,”slug”:”contribution-should-be-made-in-ending-feticide-dr-vishweshwar-narnol-news-c-203-1-sroh1011-114242-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भ्रूणहत्या के खात्मे में योगदान देना चाहिए : डॉ. विश्वेश्वर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:65- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौंगड़ा अहीर में विद्यार्थी को सम्मानित करते स्
कनीना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौंगड़ा अहीर में सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस का शुभारंभ किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य अमर सिंह निमहोरिया ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि डॉ. विश्वेश्वर कौशिक खंड शिक्षा अधिकारी कनीना रहे। विशिष्ट अतिथि डीएसएस रविंद्र कुमार अग्रवाल, कानून अधिकारी विशाल यादव ने शिरकत की।
Trending Videos
कार्यक्रम के संयोजक एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार जांगिड़ और सह प्रभारी नीरज शर्मा के नेतृत्व में 50 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। डॉ. विश्वेश्वर कौशिक ने कहा कि एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में पूर्ण अनुशासन व सेवा भावना के साथ भाग लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
इस विशेष शिविर का उद्देश्य सभी स्वयंसेवकों को जीवन में उच्च चारित्रिक मूल्यों को अपना कर समाज में एक आदर्श स्थापित करके समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों जैसे कन्या भ्रूणहत्या, नशा, दहेज प्रथा, बाल विवाह प्रथा को जड़ से समाप्त करने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। जिला विज्ञान विशेषज्ञ रविंद्र अग्रवाल ने कहा कि दौंगड़ा अहीर स्कूल के होनहार विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और खंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे है। दौंगड़ा अहीर के छात्र मनीष के माडल का राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में अपना विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए पूरे जिला और राज्य को बहुत गर्व है। इस कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान रामानंद यादव, सेवा निवृत्त मुख्य अध्यापक वीर सिंह तंवर, संस्कृत प्रवक्ता मीना कुमारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
भ्रूणहत्या के खात्मे में योगदान देना चाहिए : डॉ. विश्वेश्वर