[ad_1]
अंबाला: भगवान शिव का सबसे प्रिय कहे जाने वाला महीना सावन चल रहा है. कहा जाता है कि जो सावन में भगवान शिव को जल अर्पण करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन के दो सोमवार बीत चुके हैं. कल यानी शुक्रवार को जल का दिन है, यानी कल जो भक्त हरिद्वार से कांवड़ के माध्यम से जल लेकर आए हैं, वह भगवान शिव को अर्पित करेंगे. इस दिन की अपनी ये खास मान्यता होती है.
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से लगे हैं. कुछ लोग डाक कावड़ लेकर आते हैं तो कुछ खुद कंधों पर जल लेकर आते हैं. वहीं, जो लोग जल लाने में असमर्थ हैं, उनके लिए डाक विभाग ने नई स्कीम निकाली है. कल भोले के भक्तों को मंदिर में स्टॉल लगाकर डाक विभाग गंगोत्री से आए गंगाजल की बोतलें देगा, जिससे लोगों की आस्था तो पूरी होगी ही साथ-साथ जो लोग कावड़ लाने में असमर्थ हैं उनके लिए यह स्कीम एक वरदान साबित होगी.
लोगों की बात करें तो लोग स्कीम का काफी भरपूर फायदा उठाने के लिए तैयार हैं और उनको स्कीम से लाभ भी मिलेगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला शहर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर राजेश मान ने बताया कि डाक विभाग अब लोगों को गंगाजल देगा ताकि उनकी आस्था यूं ही बनी रहे और वे भगवान शिव पर जल अर्पण कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करवा सकें.
[ad_2]
Source link