in

भूपेश बघेल के घर ED रेड, पंजाब में विरोध: वड़िंग बोले- विपक्ष को तंग कर रही सरकार; बघेल ने कहा- मोदी-शाह के तोहफे ताउम्र याद रखेंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

भूपेश बघेल के घर ED रेड, पंजाब में विरोध:  वड़िंग बोले- विपक्ष को तंग कर रही सरकार; बघेल ने कहा- मोदी-शाह के तोहफे ताउम्र याद रखेंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भूपेश बघेल के घर पर ईडी की रेड हुई है। इसका असर अब पंजाब तक भी दिख रहा है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग और दूसरे नेताओं ने इसका विरोध किया है।

.

उनका कहना है कि सरकार विपक्षी नेताओं को तंग करने की सारी हदें पार कर रही है। वहीं, भूपेश बघेल ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा है कि ये जो तोहफे उन्होंने दिए हैं, उन्हें जिंदगी भर याद रखेंगे।

ED छापों की गिनती भूली

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि यह आश्चर्यजनक है कि जिस तरह से ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के आवासों और अन्य परिसरों पर छापेमारी को एक लगातार अभ्यास बना लिया है। ईडी को बघेल साहब के खिलाफ की गई छापों की गिनती भूल गई होगी। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इसे कुछ भी नहीं मिला है और इसे कुछ भी नहीं मिलेगा, क्योंकि कुछ भी नहीं हुआ।

भूपेश बघेल ने स्टेटमेंट जारी।

जन्मदिन पर भेजे तोहफे ताउम्र याद रहेंगे- बघेल भूपेश बघेल ने ईडी की रेड के बारे में खुद सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पोस्ट डालकर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता।

मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।

[ad_2]
भूपेश बघेल के घर ED रेड, पंजाब में विरोध: वड़िंग बोले- विपक्ष को तंग कर रही सरकार; बघेल ने कहा- मोदी-शाह के तोहफे ताउम्र याद रखेंगे – Punjab News

Sirsa News: जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने बीडीपीओ के बाद खटखटाया उपायुक्त का दरवाजा Latest Haryana News

Sirsa News: जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने बीडीपीओ के बाद खटखटाया उपायुक्त का दरवाजा Latest Haryana News

Bhiwani News: गुजरात में शराब तस्करों के हमले में घायल पोकरवास के एसआई की मौत Latest Haryana News

Bhiwani News: गुजरात में शराब तस्करों के हमले में घायल पोकरवास के एसआई की मौत Latest Haryana News