in

भूपेंद्र हुड्‌डा का BJP नेता को मानहानि का नोटिस: पूर्व MP ने कहा था- सोनिया गांधी को हर महीने 500 करोड़ नहीं भेजेंगे तो कुर्सी चली जाएगी – Haryana News Chandigarh News Updates

भूपेंद्र हुड्‌डा का BJP नेता को मानहानि का नोटिस:  पूर्व MP ने कहा था- सोनिया गांधी को हर महीने 500 करोड़ नहीं भेजेंगे तो कुर्सी चली जाएगी – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बंगाल से भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। इसकी वजह भाजपा नेता के उस बयान को बनाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हुड्‌डा सोनिया गांधी को हर महीने 500 करोड़ नहीं

.

लीगल नोटिस के जरिए हुड्‌डा ने कहा है कि उनके खिलाफ जो बयान दिया है यह पूरी तरीके से गलत है। उन्होंने कहा है कि वह कभी अर्जुन सिंह से नहीं मिले हैं। नोटिस के जरिए हुड्‌डा ने मांग की है कि भाजपा नेता 7 दिन के अंदर माफी मांगें।

इसके अलावा भाजपा नेता के बयान का वीडियो सभी मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए। नोटिस के जरिए चेतावनी दी गई है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो भाजपा नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूर्व CM की ओर से यह लीगल नोटिस सुप्रीम कोर्ट के वकील शिव भटनागर और युवराज नंदल की ओर से भेजा गया है।

हुड्‌डा की ओर से भेजे गए नोटिस की कॉपी…

लीगल नोटिस में 8 जुलाई का जिक्र लीगल नोटिस में कहा गया है कि 8 जुलाई 2025 को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने हुड्डा के खिलाफ झूठा, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक बयान दिया था।

उस दौरान एक नेशनल लेवल की न्यूज एजेंसी और अन्य नेशनल मीडियाकर्मी मौजूद थे। इस बयान को व्यापक रूप से प्रसारित और रिपोर्ट किया जा रहा है।

पूर्व BJP सांसद ने यह विवादित बयान दिया पूर्व BJP सांसद ने कहा था, “मैं आपको एक ऐसी बात बताऊं, जो शायद आप सभी को चौंका दे। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी से जुड़े एक मुख्यमंत्री हुआ करते थे। कुछ समय पहले की बात है, उनका नाम क्या है? अरे हां, हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा। एक दिन मैं उनसे मिलने गया, और उन्होंने मुझसे कहा कि अगर वह हर महीने की 30 तारीख को सोनिया गांधी को 500 करोड़ रुपए नहीं भेजेंगे, तो उन्हें अपनी नौकरी से (मुख्यमंत्री पद से) हाथ धोना पड़ेगा।”

[ad_2]
भूपेंद्र हुड्‌डा का BJP नेता को मानहानि का नोटिस: पूर्व MP ने कहा था- सोनिया गांधी को हर महीने 500 करोड़ नहीं भेजेंगे तो कुर्सी चली जाएगी – Haryana News

किआ कैरेंस क्लाविस EV आई-पैडल टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च:  ये भारत में पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV; 490km तक की रेंज, शुरुआती कीमत ₹17.99 लाख Today Tech News

किआ कैरेंस क्लाविस EV आई-पैडल टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च: ये भारत में पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV; 490km तक की रेंज, शुरुआती कीमत ₹17.99 लाख Today Tech News

किसान-सम्मान-निधि की 20वीं किस्त इस हफ्ते हो सकती है जारी:  PM मोदी 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2-2 हजार रुपए Business News & Hub

किसान-सम्मान-निधि की 20वीं किस्त इस हफ्ते हो सकती है जारी: PM मोदी 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2-2 हजार रुपए Business News & Hub