भूना: बुवान में ग्रामीणों ने पावर हाउस पर एसए व एएलएम से की मारपीट, गांव में बिजली कट लगने से नाराज थे किसान


ख़बर सुनें

फतेहाबाद जिले के भूना कस्बे के गांव बुवान के 33 केवी सब स्टेशन में सोमवार की देर रात को बिजली कटों के चलते ग्रामीणों ने ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मचारियों की पिटाई कर दी। विद्युत निगम के उपमंडल अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट को लेकर भूना थाना पुलिस को शिकायत दी है। वहीं इस घटना को लेकर कर्मचारी संगठनों में रोष फैल गया है। यूनियन नेताओं ने पुलिस को चेताया है कि बुधवार तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो गुरुवार को हड़ताल कर देंगे। 

भूना बिजली निगम के एसडीओ रामपाल दहिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव बुवान के 33 केवी पावर हाउस में सहायक ऑपरेटर पवन कुमार व एएलएम श्रीभगवान तैनात थे। सोमवार की रात को 8: 50 बजे पावर कट लगाया हुआ था। मगर इसी दौरान बुवान निवासी निर्मल सोनी, अनिल यादव तथा मोनू शर्मा के नेतृत्व में 30 लोग बिजली घर में आ धमके।

जो बिजली गुल होने से संबंधित पूछने लगे। एसए पवन कुमार ने जब निर्मल सोनी आदि को बताया कि पीछे से घरेलू लाइन पर 45 मिनट का पावर कट लगा हुआ है। मगर इस बात को लेकर उपरोक्त लोग भड़क गए और न्यूवुड फैक्टरी की लाइन को कटवाने के लिए दोनों कर्मचारियों पर दबाव बनाने लगे।

कर्मचारियों ने जब लाइट काटने से इनकार किया तो निर्मल सोनी, अनिल, मोनू व उनके साथ आए लोग उनसे मारपीट करने लग गए। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। 

सोमवार की देर रात को बुवान के निर्मल सोनी व अनिल यादव तथा मोनू शर्मा के साथ लगभग 30 अन्य व्यक्तियों ने 33 केवी सबस्टेशन बुवान में ड्यूटी पर मौजूद दो बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पुलिस में देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की गई है। – रामपाल दहिया, एसडीओ बिजली निगम, भूना। 

बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। उन्होंने बुधवार तक एफआईआर दर्ज न करने के लिए समय लिया है। पुलिस ने अपनी तरफ से कार्रवाई में कोई ढील नहीं दी है। – कुलदीप सिंह, थानाध्यक्ष भूना

विस्तार

फतेहाबाद जिले के भूना कस्बे के गांव बुवान के 33 केवी सब स्टेशन में सोमवार की देर रात को बिजली कटों के चलते ग्रामीणों ने ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मचारियों की पिटाई कर दी। विद्युत निगम के उपमंडल अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट को लेकर भूना थाना पुलिस को शिकायत दी है। वहीं इस घटना को लेकर कर्मचारी संगठनों में रोष फैल गया है। यूनियन नेताओं ने पुलिस को चेताया है कि बुधवार तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो गुरुवार को हड़ताल कर देंगे। 

भूना बिजली निगम के एसडीओ रामपाल दहिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव बुवान के 33 केवी पावर हाउस में सहायक ऑपरेटर पवन कुमार व एएलएम श्रीभगवान तैनात थे। सोमवार की रात को 8: 50 बजे पावर कट लगाया हुआ था। मगर इसी दौरान बुवान निवासी निर्मल सोनी, अनिल यादव तथा मोनू शर्मा के नेतृत्व में 30 लोग बिजली घर में आ धमके।

जो बिजली गुल होने से संबंधित पूछने लगे। एसए पवन कुमार ने जब निर्मल सोनी आदि को बताया कि पीछे से घरेलू लाइन पर 45 मिनट का पावर कट लगा हुआ है। मगर इस बात को लेकर उपरोक्त लोग भड़क गए और न्यूवुड फैक्टरी की लाइन को कटवाने के लिए दोनों कर्मचारियों पर दबाव बनाने लगे।

कर्मचारियों ने जब लाइट काटने से इनकार किया तो निर्मल सोनी, अनिल, मोनू व उनके साथ आए लोग उनसे मारपीट करने लग गए। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। 

सोमवार की देर रात को बुवान के निर्मल सोनी व अनिल यादव तथा मोनू शर्मा के साथ लगभग 30 अन्य व्यक्तियों ने 33 केवी सबस्टेशन बुवान में ड्यूटी पर मौजूद दो बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पुलिस में देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की गई है। – रामपाल दहिया, एसडीओ बिजली निगम, भूना। 

बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। उन्होंने बुधवार तक एफआईआर दर्ज न करने के लिए समय लिया है। पुलिस ने अपनी तरफ से कार्रवाई में कोई ढील नहीं दी है। – कुलदीप सिंह, थानाध्यक्ष भूना

.


What do you think?

गर्मी से एलर्जी और आईफ्लू के मरीज चार गुना बढ़े

लापता युवक का शव पानीपत नहर से मिला