in

भूकंप से हिल उठी भारत के इन दो प्रदेश की धरती, जानें कितनी रही तीव्रता – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
सांकेतिक फोटो।

भारत के विभिन्न राज्यों में बीते कुछ दिनों से भूकंप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस कारण लोगों के मन के भीतर किसी अनहोनी की संभावना बढ़ती जा रही है। 14 मार्च की तारीख को सुबह-सुबह भारत के दो प्रदेशों में भूकंप के कारण धरती हिल गई है। शुक्रवार को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख और नॉर्थ ईस्ट के राज्य अरुणाचल प्रदेश में भूकंप की घटना देखने को मिली है।

लद्दाख में भूकंप

शुक्रवार 14 मार्च की तारीख को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के करगिल में भूकंप के कारण धरती डोल उठी। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है जो कि जोखिम भरी होती है। इस भूकंप के कारण लोग खौफ से भर गए हैं। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, लद्दाख के करगिल में ये भूकंप देर रात 2 बजकर 50 मिनट पर आया। इस भूकंप का केंद्र धरती से 15 किलोमीटर भीतर था।

अरुणाचल प्रदेश में भूकंप

शुक्रवार को नॉर्थ ईस्ट के राज्य अरुणाचल प्रदेश में भी सुबह-सुबह भूकंप की घटना सामने आई। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में सुबह 6 बजकर 1 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है।  इस भूकंप का केंद्र वेस्ट कामेंग में धरती से 10 किलोमीटर नीचे था।

क्यों आते हैं भूकंप?

भारत समेत पूरी दुनिया में भूकंप की घटनाएं हाल के दिनों में काफी बढ़ गई हैं। दरअसल, हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में रविवार तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

पहली मंजिल और लिफ्ट के गेट के बीच फंसने से बच्चे की दर्दनाक मौत, एक महीने के अंदर दूसरा हादसा

#

Latest India News



[ad_2]
भूकंप से हिल उठी भारत के इन दो प्रदेश की धरती, जानें कितनी रही तीव्रता – India TV Hindi

#
आंतों में सूजन से परेशान हैं? जानिए इसके लक्षण और राहत पाने के लिए क्या खाना है सही Health Updates

आंतों में सूजन से परेशान हैं? जानिए इसके लक्षण और राहत पाने के लिए क्या खाना है सही Health Updates

Chandigarh News: मोरनी का पटवारी होगा निलंबित, रायपुररानी के पटवारी भी कार्रवाई के निर्देश Chandigarh News Updates

Chandigarh News: मोरनी का पटवारी होगा निलंबित, रायपुररानी के पटवारी भी कार्रवाई के निर्देश Chandigarh News Updates