[ad_1]
सांकेतिक फोटो।
भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न देशों में बीते कुछ समय से लगातार भूकंप के कारण धरती हिलने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। हाल के दिनों में तुर्की, म्यांमार समेत कई देशों में भूकंप के कारण हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अब गुरुवार को एक और देश भूकंप के तेज झटकों से हिल गया है। दरअसल, यूरोपियाई देश ग्रीस में गुरुवार को भूकंप के भयानक झटके लगे हैं। आइए जानते हैं कि कितनी थी इस भूकंप की तीव्रता।
कितनी रही भूकंप की तीव्रता?
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से गुरुवार को ग्रीस में आए तेज भूकंप के बारे में जानकारी साझा की गई है। जानकारी के मुताबिक, ग्रीस में ये भूकंप सुबह-सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर आया है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र धरती से 104 किलोमीटर की गहराई पर था।
नेपाल में भी लगे भूकंप के झटके
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी गुरुवार को भूकंप की घटना देखने को मिली है। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, नेपाल में देर रात 1 बजकर 43 मिनट पर भूकंप के झटके लगे हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था।
क्यों आते हैं भूकंप?
दुनियाभर में वर्तमान समय में भूकंप की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या, संदिग्ध ने Free Palestine के नारे लगाए
ट्रंप और रामाफोसा की मीटिंग में हुआ जबरदस्त ड्रामा, जेलेंस्की जैसी स्थिति होते-होते रह गई
[ad_2]
भूकंप के भयानक झटकों से हिल गया यूरोप का ये देश, जानें कितनी रही तीव्रता


