in

भूकंप के बाद थाईलैंड में फंसे भारतीयों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर – India TV Hindi Today World News

भूकंप के बाद थाईलैंड में फंसे भारतीयों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
थाईलैंड में भूकंप के बाद गिरी बिल्डिंग का मलबा

थाईलैंड में आज 7.7 तीव्रता वाला भयानक भूंकप आया है। इस भूकंप में 3 लोगों के मारे जाने और 90 लोगों के गायब होने की खबर सामने आ रहा है। भूकंप इतना खौफनाक था कि एक निर्माणीधीन बिल्डिंग जमींदोंज हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इधर पीएम मोदी ने थाईलैंड को हर संभव मदद का भरोसा दिया है तो उधर इंडियन एंबेसी ने थाईलैंड में फंसे भारतीय नागरिकों की चिंता जताई है और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

इंडियन एंबेसी रख रहा नजर

इंडियन एंबेसी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा कि बैंकॉक और थाईलैंड के अन्य हिस्सों में आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद दूतावास थाई अधिकारियों के साथ समन्वय में स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है। अभी तक किसी भी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

किसी भी आपात स्थिति में, थाईलैंड में भारतीय नागरिकों को आपातकालीन नंबर +66 618819218 पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है। बैंकॉक में भारतीय दूतावास और चियांग माई में वाणिज्य दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

कितनी थी तीव्रता?

गौरतलब है कि शुक्रवार को म्यांमार में 4.4 और थाईलैंड में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई ऊंची बिल्डिंग्स ढह गईं और लाखों लोगों को अपने घरों और ऑफिस से बाहर भागने पर मजबूर हो गए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे और जर्मनी के जियोसाइंस GFZ के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था, जिसका केंद्र म्यांमार के मांडले के करीब था।

देखें बिल्डिंग गिरने का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक बिल्डिंग गिरने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, और आसपास के लोग तेजी से भागते हुए दिख रहे हैं।

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, थाई रक्षा मंत्री ने कहा कि भूकंप में निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढहने के स्थान पर 90 लोग लापता हैं और 3 की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें:

​LIVE: थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, 26 से ज्यादा मौतों का दावा; VIDEO कर देगा विचलित


म्यांमार के भूकंप में गिरा अंग्रेजों के समय में निर्मित 90 साल से अधिक पुराना ब्रिज, देखें VIDEO

#

Latest World News



[ad_2]
भूकंप के बाद थाईलैंड में फंसे भारतीयों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर – India TV Hindi

CSK vs RCB LIVE Score, IPL 2025: Royal Challengers Bengaluru look up to batters to end 17-year Chennai jinx Today Sports News

CSK vs RCB LIVE Score, IPL 2025: Royal Challengers Bengaluru look up to batters to end 17-year Chennai jinx Today Sports News

सेहत के लिए वरदान है जामुन की गुठली का चूर्ण, कई बड़ी बीमारियों में फायदेमंद Health Updates

सेहत के लिए वरदान है जामुन की गुठली का चूर्ण, कई बड़ी बीमारियों में फायदेमंद Health Updates