in

भूकंप के झटकों से कांपी नेपाल की धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता – India TV Hindi Today World News

भूकंप के झटकों से कांपी नेपाल की धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE
भूकंप

काठमांडू: नेपाल की धरती आज तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 3.59 पर आए भूकंप के इन झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी और यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में धरती के अंदर 10 किमी की गहराई में था। हालांकि जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए उस वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे।  

बता दें कि नेपाल में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। पिछले साल (2023) के नवंबर महीने में यहां 6.4 की तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप से जानमाल का काफी नुकसान हुआ था। करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पश्चिमी नेपाल के जारकोट और रुकुम जिलों में भारी तबाही हुई थी। कई घर तबाह हो गए थे जबकि कई घरों में दरारें आ गई थीं।

 

 

Latest World News



[ad_2]
भूकंप के झटकों से कांपी नेपाल की धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता – India TV Hindi

Saudi Arabia condemns attack at German Christmas market Today World News

Saudi Arabia condemns attack at German Christmas market Today World News

गजब की याददाश्त थी चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की : रघबीर छिल्लर  Latest Haryana News

गजब की याददाश्त थी चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की : रघबीर छिल्लर Latest Haryana News