[ad_1]
ATM लूटने वाली गैंग
ओडिशा कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को एक संगठित एटीएम लूट गैंग का भंडाफोड़ किया। भुवनेश्वर के बड़ागड़ा थाना क्षेत्र के केसुरा इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शहर में एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में एक आरोपी दीपक कुमार, जो बिहार के नवादा जिले का निवासी है, घायल हो गया। पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया।
बिहार और झारखंड के हैं आरोपी
दीपक कुमार के अलावा पुलिस ने एक और आरोपी अभिषेक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है, जो झारखंड के चतरा जिले का निवासी है। पुलिस कमिश्नर के अनुसार, यह गैंग बिहार में दो, झारखंड में एक और ओडिशा में चार मामलों में शामिल था। ओडिशा में इन पर पुरी और भुवनेश्वर में दो-दो केस दर्ज हैं।
आरोपियों से बरामद हथियार
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी 7.65 mm सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस, एक सफेद टाटा हैरियर कार, ₹12,000 नकद, तीन मोबाइल फोन, 12 अलग-अलग ग्राहकों के एटीएम कार्ड, एक चाकू और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।
गोंद लगाकर करते थे लूट
यह गैंग बहुत ही शातिर तरीके से एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ करता था। सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये अपराधी पहले एटीएम कार्ड स्लॉट में गोंद लगा देते थे, जिससे ग्राहक का कार्ड उसमें फंस जाता था। इसके बाद ये लोग एटीएम के पास एक फर्जी मोबाइल नंबर चिपका देते थे, जिसे बैंक के हेल्पलाइन नंबर की तरह दिखाया जाता था। जब कोई ग्राहक कार्ड फंसने के बाद उस नंबर पर कॉल करता, तो आरोपी चालाकी से उसका एटीएम पिन और अन्य बैंकिंग जानकारी हासिल कर लेते। बाद में ये लोग चाकू की मदद से कार्ड निकालकर ग्राहक के खाते से पैसे निकाल लेते थे।
पुलिस की जांच जारी
भुवनेश्वर पुलिस ने इस गिरोह को पकड़कर एक बड़े अपराध नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। यह गैंग कई राज्यों में एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका था। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है कि इस गिरोह के और कौन-कौन से सदस्य इसमें शामिल हैं।
(ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)
[ad_2]
भुवनेश्वर: गोंद लगाकर ATM लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद दो आरोपी पकड़े – India TV Hindi