
[ad_1]
भुवनेश्वर कुमार
आईपीएल 2025 के 28वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया है। वहीं आरसीबी के लिए इस मुकाबले में खेल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जब मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए उतरे तो उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। हालांकि भुवनेश्वर इस मैच में गेंद से अधिक प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो सके।
भुवनेश्वर इस मामले में बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज
भारत की तरफ से अभी सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर है, जिन्होंने कुल 452 टी20 मैच खेले हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं जो 300 टी20 मैच खेलने में कामयाब हुए हैं। भुवनेश्वर के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम है, जिन्होंने 291 टी20 मैच अब तक खेले हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 300 टी20 मैच में 24.92 के औसत से 316 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 5 बार पांच विकेट हॉल लेने का भी कारनामा किया है। भुवनेश्वर कुमार का टी20 में सबसे अच्छा प्रदर्शन चार रन देकर 5 विकेट है।
भुवनेश्वर कुमार
आईपीएल के इस सीजन लिए अब तक सिर्फ 6 विकेट
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से खेल रहे हैं, जिसमें उन्हें अब तक इस सीजन 5 मैच खेलने का मौका मिला है और इसमें उन्होंने 24.83 के औसत से कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं। भुवनेश्वर का मौजूदा सीजन में इकॉनमी रेट 7.84 का रहा है। ऐसे में उनसे सीजन के बाकी बचे मैचों में गेंद से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद सभी को है।
ये भी पढ़ें
इस टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान; इसकी 3 साल बाद वापसी
[ad_2]
भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, मैदान पर उतरते ही बन गए इस मामले में प – India TV Hindi